बॉर्डर पर फिर हलचल लॉन्च पैड पर खड़े फीदायीन आतंकी इंडियन आर्मी है रेडी
Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर में हार के बाद भी पाकिस्तान भारत से फिर मार खाने को तैयार है. पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ में BAT हमले की साजिश रच रहा है. हालांकि, भारतीय सेना उसके नापाक इरादों को जानती है. यही कारण है कि इंडियन आर्मी की मुस्तैदी के कारण उसकी योजना सफल नहीं हो पा रही है.