अब इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू ! एक शख्स की मौत WHO ने की पुष्टि

Bird Flu Death in Mexico: मैक्सिको का एक शख्स बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी डब्ल्यूएचो की तरफ से दी गई है. हालांकि इस वायरस से लोगों को ज्यादा खतरा नहीं बताया गया है.

अब इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू ! एक शख्स की मौत WHO ने की पुष्टि
Bird Flu Death News: बर्ड फ्लू की वजह से मैक्सिको में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. मरने वाला व्यक्ति एवियन इंफ्लूएंजा A (H5N2) की चपेट में आया था, जिसे बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस माना जाता है. इससे पहले इस वायरस की वजह से बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसानों में नहीं पाया गया था. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि फिलहाल आम लोगों को H5N2 वायरस का खतरा काफी कम है और चिंता की बात नहीं है. फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू से संक्रमित 59 साल के मैक्सिकन शख्स की मौत मेक्सिको सिटी के एक अस्पताल में हुई. बीती 17 अप्रैल को उस शख्स को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और दस्त होने लगे थे. धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और 24 अप्रैल को उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि इसी दिन उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स का कहना है कि व्यक्ति को पहले से केडिनी फेलियर समेत कई मेडिकल कंडीशंस थीं, लेकिन वह पोल्ट्री या अन्य जानवरों के संपर्क में नहीं आया था. ऐसे में उसे बर्ड फ्लू कैसे हुआ, इसका पता नहीं लग पाया है. मैक्सिकन सरकार को यह नहीं पता है कि मरने वाला शख्स बर्ड फ्लू के वायरस के संपर्क में कहां आया था. हालांकि मैक्सिकन राज्य में पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा का स्ट्रेन बताया गया है, जहां वह व्यक्ति रहता था. WHO का कहना है कि H5N2 वायरस से आम लोगों के लिए फिलहाल रिस्क कम है और जांच के बाद इस वायरस से संक्रमण का कोई और मामला सामने नहीं आया है. मैक्सिकन सरकार ने मृत व्यक्ति के सैंपल में बर्ड फ्लू के वायरस की मौजूदगी की पुष्टि के बाद 23 मई को डब्ल्यूएचओ को सूचना दी थी. देश में हाल ही में पक्षियों में मिले थे बर्ड फ्लू के केस भारत में बर्ड फ्लू फैलने के मामले हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में सामने आए थे. इसे देखते हुए प्रशासन ने 920 पक्षियों और 4300 अंडों को नष्ट कर दिया था. साथ ही राज्य के पॉल्ट्री फॉर्म को अलर्ट पर रखा गया था. इससे पहले भी भारत में पशु-पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक इससे इंसानों के संक्रमित होने के केस नहीं मिले हैं, जिससे लोगों को राहत है. हालांकि डब्ल्यूएचओ की मानें तो पोल्ट्री में काम करने वाले लोगों और पशु-पक्षियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहना चाहिए. ऐसे लोगों को बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा खतरा होता है. यह भी पढ़ें- ये 5 संकेत दिखते ही समझ जाएं डायबिटीज ने कर दिया है अटैक, तुरंत कराएं ये टेस्ट, पता चलेगी हकीकत यह भी पढ़ें- शरीर को सरिया जैसा मजबूत बना देंगे ये 5 फूड्स ! दूध-दही नहीं, इन चीजों में छिपी है कैल्शियम की ‘फैक्ट्री’ Tags: Bird Flu, Health, Lifestyle, Trending news, WHO GuidelineFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed