VIDEO: लोगों को पानी पुरी खिलाने के बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने बनाया मोमोज

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दार्जलिंग के एक स्थानीय दुकान पर मोमोज बनाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में ममता बनर्जी एक बुजुर्ग महिला की दुकान में बैठकर मोमोज बना रही हैं.

VIDEO: लोगों को पानी पुरी खिलाने के बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने बनाया मोमोज
हाइलाइट्सवीडियो में ममता बनर्जी एक बुजुर्ग महिला की दुकान में बैठकर मोमोज बनाती हुई नजर आ रही हैं.दीघा से कोलकाता आते वक्त रास्ते में एक स्टॉल पर ममता बनर्जी को चाय बनाते हुए देखा गया था. कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दार्जिलिंग के एक स्थानीय दुकान पर मोमोज बनाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वह कैसे दुकानदार के साथ मिलकर मोमोज बना रही हैं. बता दें कि इससे पूर्व भी सीएम ममता बनर्जी पानी पुरी खिलाते हुए और चाय बनाती हुई नजर आई हैं. सीएम ममता बनर्जी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ममता बनर्जी एक बुजुर्ग महिला की दुकान में बैठकर मोमोज बना रही हैं. इससे पहले हाल ही में ममता बनर्जी लोगों को पानी पुरी खिलाया था. टीएमसी की आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दार्जलिंग के एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से संचालित एक स्टॉल पर गईं और वहां के मालिक से लोगों के लिए पानी पुरी परोसने को कहा. इसके बाद ममला बनर्जी खुद पानी पुरी उठाईं और उसे तैयार करने के बाद वहां मौजूद बच्चों को परोसने लगीं. उन्होंने अपने हाथों खस्ता में आलू भरा और इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसने लगीं. यह घटना 12 जुलाई की है. #WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee displayed her culinary skills as she prepared momos at a local stall in Darjeeling earlier today pic.twitter.com/rcd10keMwt — ANI (@ANI) July 14, 2022 इस वीडियो को शेयर करते हुए टीएमसी ने कहा था, ‘हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एसएचजी की तरफ से संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची. कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल की पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट पानी पुरी भी खिलाया. Our Hon’ble Chairperson @MamataOfficial visited SHG operated food stall, Sunday Haat in Darjeeling. Showing her appreciation for the women’s hard work, she joined them in the preparation of Bengal’s favorite, Puchkas and also fed enthusiastic children the delectable snack! pic.twitter.com/ApBZeRDbao — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 12, 2022 बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इन दिनों दार्जिलिंग के दौरे पर हैं. गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण था. इस शपथ ग्रहण की एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए वह यहां आई हुई हैं. इससे पूर्व दीघा से कोलकाता आते वक्त रास्ते में एक स्टॉल पर ममता बनर्जी को चाय बनाते हुए देखा गया था और अब मोमोज बनाते हुए नजर आईं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 12:46 IST