जयपुर में लगातार आ रहे कोरोना के नये केस विभाग ने बढ़ाने की बजाय घटा दिये सैम्पल कलेक्शन सेंटर

जयपुर में घटाये कोरोना सैम्पल कलेक्शन सेंटर: राजधानी जयपुर में कोरोना (Corona) के लगातार आ रहे नये केसेज के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इसके सैम्पल कलेक्शन सेंटर कम कर दिये हैं. कोरोनों को लेकर जयपुर में बरती जा रही इस लापरवाही (Negligence) के बावजूद विभाग का दावा है कि हालात पूरी तरह से काबू में है. जबकि जयपुर में रोजाना से 40 से लेकर 70 तक नये केस लगातार सामने आ रहे हैं. पढ़ें ताजा हालात.

जयपुर में लगातार आ रहे कोरोना के नये केस विभाग ने बढ़ाने की बजाय घटा दिये सैम्पल कलेक्शन सेंटर
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना (Corona) के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है. जयपुर में एक तरफ जहां कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर्स की संख्या को सीमित कर दिया गया है वहीं जांच रिपोर्ट भी देरी से आ रही है. विशेषज्ञों की मानें तो यह लापरवाही (Negligence) कभी भी भारी पड़ सकती है. जबकि चिकित्सा विभाग का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है स्थित पूरी तरह से काबू में है. कोरोना वायरस को अब आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी हल्के में लेना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि राजधानी जयपुर में कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर्स की संख्या ही सीमित कर दी गई है. जयपुर के आरयूएचएस और एसएमएस अस्पताल समेत कुछ डिस्पेंसरी को छोड़कर सभी जगहों से कलेक्शन सेंटर्स हटा लिए गए हैं. वो भी तब जब जयपुर में कोरोना की तीसरी लहर के गुजर जाने के बाद से लेकर अब तक एक भी दिन कोरोना के केसेज जीरो नहीं हुए हैं. जयपुर में रोजाना 40 से लेकर 70 तक नए केस आ रहे हैं जयपुर में वर्तमान में रोजाना करीब डेढ़ हजार सैम्पल एकत्रित किए जा रहे हैं. इनमें करीब 40 से लेकर 70 नए मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर में फिलहाल 500 से अधिक एक्टिव केस बने हुए हैं. ऐसे में कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर्स की संख्या सीमित करने से सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब जांच ही नहीं होगी तो कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने की आंशका बढ़ जाएगी. इसी तरह सैम्पल की जांच रिपोर्ट में देरी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब जांच कराने के 48 घंटों के बाद रिपोर्ट आ रही है. दूसरी तरफ सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम शर्मा 24 घंटे में रिपोर्ट आने का दावा कर रहे हैं. डिस्पेंसरियों में सैम्पलिंग का काम डे वाइज बांटा जयपुर में पिछले कई महीनों से लगातार नए केसेज सामने आ रहे हैं. सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम शर्मा का कहना है कि अभी स्थिति कंट्रोल में हैं. इसलिए कुछ चिकित्सा संस्थानों में ही सैम्पल कलेक्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियां और अन्य काम होने के चलते डिस्पेंसरियों में सैम्पलिंग का काम डे वाइज बांट दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona updates, Health Department, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 12:45 IST