राजस्थान: होटल में लटकी मिली लाश गर्मी में पानी पीने सड़क पर आए पैंथर के शावक
राजस्थान: होटल में लटकी मिली लाश गर्मी में पानी पीने सड़क पर आए पैंथर के शावक
Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर शहर में एक युवक ने होटल में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं भीषण गर्मी में पैंथर के दो शावक रास्ते में भरे पानी को पीते देखे गए. दौसा में फिर लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
जयपुर. अजमेर शहर में एक शख्स ने होटल में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या की यह वारदात अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना इलाके के होटल होली डे इन में हुई. वहां गंज थाना इलाके के विशाल वाडेर ने कमरा बुक किया था. शनिवार को दिनभर कमरा नहीं खुला तो होटल प्रबंधन पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने आकर कमरे का गेट तोड़ा तो अंदर विशाल का शव फंदे से लटका हुआ मिला. फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच भीलवाड़ा जिले के आसींद इलाके में पैंथर के दो शावक सड़क पर नजर आए. ये शावक आसींद उपखंड के तिलोली गांव के रास्तो पर पानी पीने के लिए आए थे. दोनों शावक कच्ची सड़क पर बने गड्ढे में भरे पानी को पीते हुए देखे गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनके वीडियो भी बना लिए.
मासूम बच्चे के कातिल को पुलिस ने लिया रिमांड पर
कोचिंग सिटी कोटा में ढाई साल के मासूम बच्चे का मर्डर करने के आरोपी राहुल पारीक को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है. राहुल पारीक ने एकतरफा प्रेम के चलते इस वारदात का अंजाम दिया था. आरोपी मासूम की मां का परिचित था. उससे नजदीकिया बढ़ा रहा था. लेकिन बाद में राहुल ने उसके बेटे का कत्ल कर दिया था. मामले का हाल ही में खुलासा हुआ था.
चलती ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क में धंसी
करौली शहर में एक बार फिर सड़क धंसने का मामला सामने आया है. इसके कारण सड़क पर चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली उसमें धंस गई. यह घटना हिंडौन दरवाजे अंदर बड़ी हटरिया दुर्गा सिनेमा हॉल के पास हुआ. इस ट्रैक्टर ट्रॉली में राशन का गेहूं भरा हुआ था. सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली के धंस जाने से वहां जाम लग गया. यहां पूर्व में भी चलती ट्रैक्टर ट्राली सड़क में धंस चुकी है.
बीकानेर में पकड़े रेप के तीन आरोपी
बीकानेर की नापासर पुलिस ने 55 साल की महिला से गैंगरेप करने के तीन आरोपियों को वारदात के महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पीड़िता को भारत माला सड़क पर ले जाकर उससे रेप किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में सोनियासर गांव निवासी कालू, आसूराम व ओमप्रकाश शामिल है.
बूंदी में पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत
बूंदी में मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा बूंदी के हिंडौली इलाके में एनएच 52 पर संथूर गांव के पास हुआ. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
दौसा में 19 साल की लड़की से रेप
दौसा जिले में एक बार फिर रेप की बड़ी वारदात सामने आई है. वहां के झांपदा इलाके में 19 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे रेप किया गया. पीड़िता के पिता ने इस संबंध में टोरडा निवासी आरोपी अजय बैरवा सहित अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एफआईआर में लड़की का अपहरण करने का भी आरोप लगाया गया है.
कोटा में गुल हुई बिजली
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लगातार जीएसएस और ट्रांसफॉर्मर के जलने की खबरें आ रही हैं. शनिवार रात को कोटा में विद्युत प्रसारण निगम के 132 जीएसएस में फाल्ट आ गया. इससे देर रात तक कई कॉलोनियों में बिजली गुल रहे. इस दौरान भीषण गर्मी में परेशान लोग घरों से बाहर आ गए और सड़कों पर टहलकर समय बिताया. काफी समय बाद फॉल्ट ठीक हो पाया.
बिजली पानी को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नौतपा को देखते प्रशासनिक अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पीएचईडी और ऊर्जा विभाग पूरी तरह से सतर्क रहे. पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
चाय पीने दुकान पर पहुंचे सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद जयपुर शहर के परकोटे के भीतर चाय पीने के लिए एक दुकान पर पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चाय का लुत्फ उठाया. इससे पहले सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान उन्होंने पक्षियों और छोटे जीव-जंतुओं को राहत देने के लिए पानी के परिंडे बांधे.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 10:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed