गोपालगंज: ASI की पिटाई से महिला की मौत का आरोप थाना के आगे बवाल पुलिस ने भांजी लाठियां

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में एक एएसआई पर आरोप लगाया गया है कि उसकी पिटाई से एक महिला की मौत हो गई है. घटना का पता लगते ही लोगों ने थाना परिसर के पास जमकर हंगामा किया. हालांकि, गोपालगंज के एसपी के समझाने के बाद बवाल शांत हुआ. मामले में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

गोपालगंज: ASI की पिटाई से महिला की मौत का आरोप थाना के आगे बवाल पुलिस ने भांजी लाठियां
हाइलाइट्सजादोपुर थाने के छोटा बाबू पर महिला की पिटाई से मौत का आरोप. आरोपों पर गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया इंकार. महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा सदर अस्पताल. गोपालगंज. जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव में महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम जमकर हंगामा किया. शव को जादोपुर थाने के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. मृतक महिला का नाम माया देवी है, जो रामा देवी की पत्नी थी. परिजनों का आरोप है कि जादोपुर थाने में तैनात एएसआइ संतोष कुमार की पिटाई से महिला की हालत बिगड़ी, इसके बाद इलाज के दौरान निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गयी. बता दें कि मौत की खबर मिलने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए. शव को लेकर थाना के गेट पर पहुंचे और बवाल करने लगे. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौत के बाद प्रदर्शन करने थाने पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की, इसके बाद लाठियां भांजनी शुरू कर दीं. पुलिस के लाठियां भांजने के बाद थाना के पास घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाद में पुलिस कप्तान की पहल पर लोग शांत हुए. हालांकि, एसपी आनंद कुमार ने इस पूरे मामले में इंकार किया है और बीमारी से महिला की मौत होने की बात बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. आपके शहर से (गोपालगंज) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब गोपालगंज पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर BPSC Recruitment 2022: इन विषयों की है डिग्री, तो स्वास्थ्य विभाग में पाएं नौकरी, जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी शर्मनाक! महिला को अर्धनग्न कर 45 मिनट पीटते रहे लोग, सिर्फ 500 मीटर से पुलिस को आने में लगे डेढ़ घंटे! Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | 200 Gaon 200 Khabar Bihar University : आधा सत्र निकल चुका और खाली हैं ग्रैजुएशन की 35 हजार सीटें! आखिर क्यों? बिहारः बेगूसराय में फर्नीचर कारोबारी की हत्या, बांध के पास फेंका शव Video: महिला पर चोरी का आरोप लगा उसी की साड़ी से पेड़ से बांधा, सरेआम पिटाई से हंगामा Bihar में बढ़ रही है तादात, कैसे रुकेगा लव जिहाद? Latest Hindi News |Love Jihad Purnia | Katihar News LNMU में बिहार का पहला एडवांस रिसर्च सेंटर तैयार, आंखों से दिव्यांग छात्रों को मिली ये सौगात Street Food : ये है वेजिटेरियन चिकन-मटन! मुजफ्फरपुर की जुबान पर चढ़ा दिल्ली का यह मशहूर जायका नीतीश कैबिनेट ने 31 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, आंगनबाड़ी बहाली प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जानें डिटेल Success Story: 'कमाएंगे तो खाएंगे' की स्थिति में थे इंजीनियर यशवंत, अब मछली पालन से हो रहे मालामाल बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब गोपालगंज पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर बच्चों को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव में बच्चों के बीच सोमवार को आपसी में विवाद हुआ था. बच्चों के बीच हुआ विवाद बड़ों तक पहुंच गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने मृत महिला माया देवी और उसके बेटे की पिटाई कर दी. वहीं, पुलिस जब जांच के लिए पहुंची, तो माया देवी के बेटे को गिरफ्तार कर थाना लेकर जाने लगी. मृत महिला की पुत्री अंशु कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने माया देवी की पिटाई की, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करवा रही पुलिस महिला की मौत के बाद परिजनों के आरोप को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की है. एसडीपीओ का कहना है कि किसी के समझाने-सिखाने पर परिजन थाने पर शव को लेकर पहुंच गए थे, ताकि मुआवजे के प्रावधान में शामिल हो सकें. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 10:58 IST