AAP पर तंज कांग्रेस पर तरस और स्टूडेंट्स को सलाह गुजरात में वोटिंग से पहले अमित शाह ने भरी हुंकार

Amit Shah on Gujarat Chunav 2022: गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात चुनाव के जब नतीजे आएंगे तो संभव है जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी का नाम भी नहीं हो. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस को अब भी गुजरात में मुख्य विपक्षी करार दिया और कहा कि अभी वह संकट का सामना कर रही. तो चलिए जानते हैं अमित शाह ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा है.

AAP पर तंज कांग्रेस पर तरस और स्टूडेंट्स को सलाह गुजरात में वोटिंग से पहले अमित शाह ने भरी हुंकार
नई दिल्ली: गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात चुनाव के जब नतीजे आएंगे तो संभव है जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी का नाम भी नहीं हो. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस को अब भी गुजरात में मुख्य विपक्षी करार दिया और कहा कि अभी वह संकट का सामना कर रही. तो चलिए जानते हैं अमित शाह ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा है. अमित शाह के इंटरव्यू की खास बातें -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के अलावा समग्र विकास और शून्य तुष्टिकरण नीति गुजरात में भााजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं. -गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार करें, संभव है ‘आप’ उम्मीदवारों का नाम विजयी उम्मीदवारों की सूची में न मिले. -गुजरात में कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन यह देशभर में संकट का सामना कर रही है और राज्य में भी इसका असर दिख रहा है. -छात्रों से अनुरोध है कि वे भारत के वास्तविक इतिहास का अध्ययन करें और ‘लोगों के नेताओं’ और साम्राज्यों के बारे में शोध करें जिन्हें इतिहासकारों ने उचित सम्मान नहीं दिया. -राज्यों को देश की प्रतिभा के संपूर्ण इस्तेमाल के लिए तकनीक, कानून और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में मातृ भाषा में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Assembly election, Gujarat, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 10:55 IST