आंध्र में नरसिंह मंदिर में 9 भक्तों की जान गई तो कोलकाता में 14 लोगों की मौत

देर रात देश के दो हिस्सों से डराने वाली खबर आ रही है. एक तरफ जहां, कोलकाता में देर रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के श्री शैलम में नरसिम्ह मंदिर चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 9 भक्तों की मौत गई.

आंध्र में नरसिंह मंदिर में 9 भक्तों की जान गई तो कोलकाता में 14 लोगों की मौत