Adi Kailash Yatra 2022 : बारिश के कारण रोकी गई आदि कैलाश यात्रा जानें अब किस महीने से होगी शुरू

Adi Kailash Yatra 2022: आदि कैलाश यात्रा को बारिश की वजह से रोक दिया गया है. आदि कैलाश के लिए 800 से ऊपर पंजीकरण हुए हैं. वहीं, 17 दलों की यात्रा पूरी होने के बाद 18वां दल अब अगस्त के बाद अपनी यात्रा शुरू करेगा.

Adi Kailash Yatra 2022 : बारिश के कारण रोकी गई आदि कैलाश यात्रा जानें अब किस महीने से होगी शुरू
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra 2022) बरसात के चलते बंद हो गई है. अब अगस्त महीने के बाद ही यह यात्रा शुरू होगी. अभी तक 555 यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पिछले दो साल से बंद पड़ी थी और शिवभक्तों में मायूसी थी, लेकिन इस मायूसी को दूर करने का काम इस बार आदि कैलाश यात्रा ने किया है. इस यात्रा का महत्व कैलाश मानसरोवर के समान ही माना गया है, जिसे भारत का कैलाश भी कहा जाता है. इस बार से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के सहयोग से एक प्राइवेट कंपनी द्वारा शुरू की गई है, जिसमें शामिल हुए शिवभक्तों को भारत के कैलाश से रूबरू कराया जा रहा है, जोकि पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर स्थित है और कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग के करीब है. भारत का कैलाश देखने के लिए लोग देश के कोने-कोने से पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों का दीदार करने पहुंचते हैं. फिलहाल बरसात के चलते अब यह यात्रा रोक दी गई है, जोकि अगस्त महीने के बाद ही शुरू हो पाएगी. केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 555 यात्रियों के 17 दल आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत भी हुई है. बारिश का मौसम थमने के बाद ही इस यात्रा को शुरू किया जाएगा. आदि कैलाश समेत यहां मौजूद हैं कई धार्मिक स्‍थल गौरतलब है कि पिथौरागढ़ के चीन सीमा पर सिर्फ आदि कैलाश ही नहीं बल्कि ओम पर्वत और अन्य कई पौराणिक मान्यताओं वाले धार्मिक पर्यटन स्थल हैं. इस बार यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं की आदि कैलाश यात्रा बेहद खास रही क्योंकि केएमवीएन पिथौरागढ़ के चलाए गए विभिन्न अभियानों एक पौधा धरती मां के नाम, हिमालय बचाओ शपथ, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वृक्षारोपण, एक दीया शहीदों के नाम और हिमालयी क्षेत्रों से कूड़ा उठाकर वापस लाने जैसे अभियानों के हिस्सा बनने के साथ ही पिथौरागढ़ के धार्मिक पर्यटन से रूबरू हुए. आदि कैलाश यात्रा के लिए 800 से ऊपर पंजीकरण हुए हैं. 17 दलों की यात्रा पूरी होने के बाद 18वां दल अब अगस्त के बाद अपनी यात्रा शुरू करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adi Kailash Yatra, Pithoragarh district, Pithoragarh hindi newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 12:32 IST