नई दिल्ली. भारतीय और पाकिस्तानी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल कंटेस्टेंट ने पिछले हफ्ते बैंकॉक में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 ब्यूटी कंपटीशन के दौरान एक दिल से जुड़ा रिश्ता शेयर किया. पंजाब के जालंधर की रचेल गुप्ता, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की, ने अपनी “पंजाबी बहन” रोमा के लिए एक भावुक नोट लिखा और अपने प्यार का इज़हार किया. भारत की रचेल गुप्ता ने लिखा, “सरहदें हमें अलग कर सकती हैं, लेकिन वे हमारे बीच के बंधन को नहीं तोड़ सकतीं.”
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, रचेल ने लिखा, “रोमा, जब मैं आपकी हिम्मत और गरिमा के बारे में सोचती हूं, तो मेरा दिल गर्व से भर जाता है. आपके साथ कंपिटीशन करना एक ब्लेसिंग की तरह है, जैसे घर से दूर एक घर मिल गया हो. आपकी दयालुता, मेहनत और ताकत सभी के लिए एक उदाहरण रही है और मुझे गर्व है कि आपने अपने दम पर सब कुछ पार किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “सीमाएं हमें अलग कर सकती हैं, लेकिन वे हमारे बंधन को नहीं तोड़ सकतीं. हम एक ही खून से बने हैं, और आपके पास हमेशा मुझमें एक दोस्त और भारत में एक घर रहेगा. अपना सिर हमेशा ऊंचा रखो रोमा क्योंकि आप अकेली नहीं हो. हम साथ में मजबूत हैं क्योंकि जो हमें बांटता है, वह उससे बड़ा नहीं है जो हमें एक करता है!” View this post on Instagram
A post shared by Rachel Gupta (@_rachelgupta)
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन दोनों देशों के लोगों के बीच का प्यार सभी सीमाओं से परे है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल, जो क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट का सेंटर है, एक ग्लोबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट है जिसका मकसद हिंसा और युद्ध को रोकने के साथ ही मानव ज्ञान और समझ को बढ़ावा देना है. इसमें विजेता को “गोल्डन क्राउन” दिया जाता है, जो सोने और पीतल से बना होता है, जिसे हीरे और पन्ना से सजाया जाता है. यह ताज हर तीन साल में बदला जाता है.
Tags: India pakistan
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:09 IST