T-90 अर्जुन या T-72कौन सा टैंक सबसे महंगा है मेंटेनेंस में कितना खर्च आता
Tank maintenance: भारतीय सेना के युद्ध टैंकों की देखभाल में हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. ईंधन, मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स और अपग्रेड में भारी रकम लगती है. युद्ध के समय यह खर्च कई गुना बढ़ जाता है, जिससे सेना का बजट प्रभावित होता है.
