पुतिन के खासमखास को किसने मारा स्कूटूर में रखा था बम जनरल के बैठते ही बूम
पुतिन के खासमखास को किसने मारा स्कूटूर में रखा था बम जनरल के बैठते ही बूम
Russia News: रूस-यूक्रेन जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है. पुतिन के खास और रशियन लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव को बम से उड़ा दिया गया है. अब सवाल है कि आखिर उनकी हत्या किसने की?
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खासमखास की हत्या कर दी गई है. मास्को में हुए एक धमाके में रूसी सेना के एक बड़े जनरल को मौत के घाट उतार दिया गया है. बताया जा रहा है कि रशियन जरनल के साथ उनके एक असिस्टेंट की भी मौत हो गई है. अब सवाल है कि आखिर पुतिन के जनरल की हत्या किसने की? कौन है जिसने घर में घुसकर पुतिन के राइट हैंड का काम तमाम कर दिया?
पुतिन के जिस खासमखास की मौत हुई है, उनका नाम लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव है. वह जिस स्कूटर पर चलते थे, उसी में बम को रखा गया था. रूस की इन्वेस्टिगेटिव कमिटी ने बताया कि न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल डिफेंस फोर्सेस (NBC) के हेड लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव मंगलवार तड़के अपने घर से निकल रहे थे, तभी एक स्कूटर में छुपाकर रखा गया बम फट गया. कमिटी ने बताया कि किरिलोव के असिस्टेंट की भी मौत हो गई है.
दरअसल, इस साल अक्टूबर में ब्रिटेन ने रूसी जनरल किरिलोव पर पाबंदिया लगा दी थीं. तर्क दिया था कि उन्होंने यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी की थी. इतना ही नहीं, ब्रिटेन ने आरोप लगाया था कि वह ‘क्रेमलिन के दुष्प्रचार’ का काम कर रहे थे. सोमवार को यूक्रेन की सीक्रेट सर्विस SBU ने टेलीग्राम पर कहा कि लेफ्टिनेंट किरिलोव प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार हैं.
दरअसल, पुतिन के जनरल की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब दुनियाभर में युद्ध खत्म करने की वकालत हो रही है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन और जेलेंस्की से युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे. हालांकि, पुतिन अभी युद्ध खत्म करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. तानाशाह किम जोंग उन की सेना के साथ मिलकर रूसी सेना यूक्रेनी सैनिकों पर काल बनकर टूट रही हैं. अब जब पुतिन के खासमखास को मारा गया है, ऐसे में युद्ध में यह घटना आग में घी का काम कर सकती है.
Tags: Russia ukraine war, Ukraine News, Ukraine warFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed