Whatsapp ग्रुपों में वर्चस्व की लड़ाई 5 युवकों ने 1 युवक को उतारा मौत के घाट सकते में आई पुलिस
Whatsapp ग्रुपों में वर्चस्व की लड़ाई 5 युवकों ने 1 युवक को उतारा मौत के घाट सकते में आई पुलिस
डूंगरपुर में Whatsapp groups की रंजिश में युवक की हत्या: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके के एक गांव में 2 वॉट्सऐप ग्रुप के वर्चस्व की आपसी लड़ाई में एक ग्रुप के एडमिन की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या का कारण सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा (Sensational revelation) हुआ है. युवक की हत्या वॉट्सऐप के 2 ग्रुपों (Whatsapp groups) में चल रही वर्चस्व की लड़ाई में रंजिशवश की गई थी. हत्या का कारण सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामला डूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके से जुड़ा है. पुलिस आरोपियों से और पूछताछ करने में जुटी है.
दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि देवतालाब रामगढ़ निवासी नरेश कलासुआ ने इस बारे में रिपोर्ट दी थी. अपनी रिपोर्ट में नरेश बताया था कि 9 अगस्त को वह और उसके दोस्त कमलेश तथा लोकेश बाइक पर खरोड फला रामगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान खरोड फला रामगढ़ निवासी किशोर, हितेश और तीन अन्य युवक बाइक लेकर आये. उनके पास लट्ठ और पाइप थे. पांचों युवकों ने बिना कोई बात किये गाली गलौच करते हुए कमलेश के साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दीण् इससे कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
कमलेश की 13 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई
कमलेश को इलाज के लिये डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां इलाज के दौरान 13 अगस्त को कमलेश की मौत हो गई. इस पर दोवड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों की तलाश की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये किशोर, हितेश, मोहन, राहुल तथा हेमेंद्र को हिरासत में ले लिया.
गांव के ही युवाओं के बने हुये हैं वॉट्सऐप ग्रुप
आरोपियों से हुई पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया. इस पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से हुई पूछताछ सामने आया कि उनके गांव में युवाओं के बुलेट ग्रुप और 007 ग्रुप नाम से दो वॉट्सऐप ग्रुप बने हुये हैं. इनमें से बुलेट ग्रुप का एडमिन कमलेश था. दोनों वॉट्सऐप ग्रुप में वर्चस्व की लड़ाई के चलते दूसरे ग्रुप के युवाओं ने बुलेट ग्रुप के एडमिन कमलेश की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 08:41 IST