Kutiyana Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट क्या आप-बीजेपी बदलेंगे समीकरण

Kutiyana Assembly Election Result 2022: कुटियाना विधानसभा सीट (Kutiyana Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Kutiyana Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट क्या आप-बीजेपी बदलेंगे समीकरण
Kutiyana Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कुटियाना विधानसभा सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.  इस बार गुजरात के चुनावी दंगल में कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरी है. पोरबंदर जिले की कुटियाना विधानसभा सीट (Kutiyana Assembly Seat) पर इन तीनों पार्टियों के अलावा अन्य दल भी जी-जान से चुनाव लड़ रहे हैं. कुटियाना सीट पर पिछले 10 सालों से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) का कब्जा है. कुटियाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने ढलीबेन मालदेबाई ओडेदरा (Dheliben Maldebhai Odedara) को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने नताभाई भुरभाई ओडेदरा और आम आदमी पार्टी ने भीमभाई दानभाई मकवाना (Bhimbhai Danbhai Makvana) पर चुनावी दांव खेला है. 2017 में एनसीपी ने दोबारा हासिल की जीत – कुटियाना विधानसभा सीट पर एक दशक से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व कायम है. 2017 विधानसभा चुनाव में एनसीपी (NCP) के टिकट पर कांधल जडेजा (Kandhal Jadeja) ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. जडेजा को 59,406 वोट मिले थे. उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण भीमा दुला ओडेदरा थे. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 35,697 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार वेजाभाई मोडेदरा को महज 11,670 वोट ही मिले थे. 2012 में शुरू हुआ जीत का सिलसिला- 2012 में कांधल जडेजा को कुल 61,416 वोट प्राप्त हुए थे. उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के करसनभाई ओडेदरा थे. करसनभाई को 42942 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर हार-जीत में 18474 वोटों का अंतर था. कुटियाना विधानसभा सीट पर 2022 में कुल मतदाताओं की संख्या 225801 है. कुला मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 116347 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 109450 है. इस सीट पर अन्य जेंडर के मतदाताओं की संख्या 4 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:52 IST