Indian Wrestler Vinesh Phogat Update News: पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को कुश्ती के मैट पर विनेश फोगाट के असाधारण प्रदर्शन किया. महिला पहलवान विनेश ने 50 किग्रा वर्ग में पहले दौर में मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. विनेश ने महिला कुश्ती में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था लेकिन विनेश ने आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लिवाच की चुनौती को 7-5 से खत्म किया.
अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 29 साल की विनेश पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. विनेश ओलंपिक में पहली बार 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही है. इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती थीं.
बाल कटवाकर वजन कम किया
50 किलोग्राम वर्ग में आने के लिए विनेश फोगाट ने कड़ी मेहनत की है. विनेश के लिए यहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठीन था. क्योंकि पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए विनेश क्वालीफाइन करना था. इसके लिए विनेश को अपना वजन 50 किलोग्राम के अंदर लाना था. इसके लिए विनेश ने दिन-रात कड़ी मेहनत की. जिस दिन सुबह क्वालीफाइन करने के लिए वजन की पैमाइश होनी थी, उससे पहली रात विनेश ने एक घूंट पानी तक नहीं पिया. वह पूरी रात सोना बाथ में बैठी रही और पसीना बहाती रही.
इस पर भी वजन कम नहीं हुआ तो कोच की निगाह विनेश के चेहरे पर झूलते उसके लंबे-लंबे बालों पर पड़ी. कोच ने कहा मैं आपके बाल काट देता हूं, उससे कम से कम 100 ग्राम वजन कम हो जाएगा. कोच की यह ट्रिक काम कर गई और अगले दिन सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से कम था. उसके बाद क्वालीफाइन राउंड में जीत हासिल की. जीत हासिल करने के कई घंटे बाद विनेश ने पानी पिया और केले खाए. तब जाकर उनके अंदर एनर्जी आई.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat, Women wrestlerFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 21:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed