उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा ने विपक्षी उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले पर क्या कहा

Vice President Elections: उपराष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से होगा.

उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा ने विपक्षी उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले पर क्या कहा
नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने रविवार को कहा कि वह इस पद के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले को ‘बड़ी विनम्रता’ के साथ स्वीकार करती हैं. अल्वा ने खुद में भरोसा जताने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं का आभार भी व्यक्त किया. सत्रह विपक्षी दलों के नेताओं ने देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते 80 वर्षीय अल्वा को रविवार को सर्वसम्मति से अपना संयुक्त उम्मीदवार चुना. उपराष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान की पूर्व राज्यपाल अल्वा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से होगा. विपक्षी दलों के उनके नाम की घोषणा करने के तुरंत बाद अल्वा ने ट्वीट किया, ‘भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित होना गर्व और सौभाग्य की बात है. मैं इस फैसले को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करती हूं. विपक्षी दलों के नेताओं का आभार जताती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. जय हिंद.’ विपक्षी दलों के नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार चुनने के वास्ते रविवार को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक की. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, NCPFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 20:28 IST