महिलाओं के हाथों में होगी ई-ऑटो की कमानवाराणसी सहित 18 जिलों में होगा प्रयोग

वाराणसी में सबसे पहले 100 महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. वाराणसी से पहले इसकी शुरुआत होगी फिर अन्य 17 जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा.इस सर्विस के शुरु होने के बाद महिलाओं के हाथ में भी रोजगार होगा

महिलाओं के हाथों में होगी ई-ऑटो की कमानवाराणसी सहित 18 जिलों में होगा प्रयोग
वाराणसी. वाराणसी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक ओर बड़ी पहल की गई है. जल्द ही वाराणसी में ई-ऑटो की कमान महिलाओं के हाथ में नजर आएगी. जिला नागरिक विकास अभिकरण यानी डूडा के जरिये इनकी भर्ती होगी. प्रदेश के 18 शहरों में सिटी ट्रांसपोर्ट के तौर पर 100 ई-ऑटो चलाया जाएगा. वाराणसी से इसकी शुरुआत होगी. इसके लिए वाराणसी में कैंट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे चार्जिंग फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस फ्लाईओवर के नीचे चौकाघाट से अंधरापुल के बीच चार्जिंग फैसिलिटी सेंटर और स्टैंड बनेगा. यह सेंटर 1900 वर्ग मीटर में तैयार किया जाएगा. बता दें कि पहले 1000 वर्ग मीटर में इसका निर्माण होना था. लेकिन जगह कम होने के कारण अब इसका क्षेत्रफल बढ़ाया जा रहा है. इस चार्जिंग फैसिलिटी सेंटर में चार्जिंग के साथ कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. जारी है सर्वेक्षण का काम वाराणसी नगर निगम ने भी चार्जिंग फैसिलिटी सेंटर पर अपनी सहमति दे दी है. वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि चार्जिंग फैसिलिटी सेंटर के निर्माण से पहले उसके सर्वेक्षण के काम किया जा रहा है. जल्द ही इस काम के पूरा होने के बाद इसके निर्माण का काम शुरू होगा. 100 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर इस सर्विस के शुरु होने के बाद महिलाओं के हाथ में भी रोजगार होगा. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर भी होंगी. जल्द ही इसके लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दिया जाएगा. वाराणसी में सबसे पहले 100 महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. वाराणसी से पहले इसकी शुरुआत होगी फिर अन्य 17 जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा. Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed