बुजुर्गों के लिए इस संस्था ने बनाया है मकान लाइब्रेरी-टीवी की भी हैं सुविधाएं

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में पंच आश सेवाार्थ समिति (PASS) चलाई जाती है. यह एक गैर लाभकारी संगटन है. इसकी स्थापना विजय सिंह ने 2018 में की थी. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य शहरी झुग्गियों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है.

बुजुर्गों के लिए इस संस्था ने बनाया है मकान लाइब्रेरी-टीवी की भी हैं सुविधाएं
गाजियाबाद: पंच आश सेवाार्थ समिति (PASS) एक गैर-लाभकारी संगठन है. इसकी स्थापना 19 जून 2018 को एक समूह के पेशेवरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य शहरी झुग्गियों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है. इस संगठन के संस्थापक यूपी के गाजियाबाद निवासी विजय सिंह हैं. उन्होंने इसे एक संचालित NGO के रूप में विकसित किया है. इस संगठन में जमीनी स्तर पर परियोजनाओं की योजना बनाकर उन्हें सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जाता है. इन परियोजनाओं के लिए सावधानीपूर्वक योजना, संचार और स्थानीय सहभागिता आवश्यक होती है, ताकि समाज के कमजोर वर्ग को मदद मिल सके. बुजुर्गों के रहने की है व्यवस्था वहीं, पंच आश सेवाार्थ समिति के तहत विजय सिंह ने बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से एक आशियाना तैयार किया है. जहां उन्हें न सिर्फ रहने की छत मिलती है. बल्कि उनके मनोरंजन के लिए टीवी, पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है. इस आशियाने की स्थापना समाज के लोगों की छोटी-छोटी मदद से की गई है, जो इन बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह स्थान उन बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है, जिनके पास रहने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है. समाज की मदद से साकार हुआ आशियाना इस समिति की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यह आशियाना समाज के लोगों की छोटी-छोटी मदद से बना है. जहां स्थानीय लोग भी समय-समय पर इस काम में सहयोग देते हैं, जिससे बुजुर्गों को हर वह सुविधा मिल सके, जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है. Tags: Ghaziabad News, Inspiring story, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed