इस शख्स ने घर के गेट पर लगाया नोटिस लिखा कुछ ऐसा कि हो रही वाहवाही

Noida News: आपने आजतक कई अजब-गजब वायरल न्यूज सुनी होंगी. हाल ही में नोएडा के एक शख्स ने भी कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

इस शख्स ने घर के गेट पर लगाया नोटिस लिखा कुछ ऐसा कि हो रही वाहवाही
सुमित राजपूत/नोएडा: ऑनलाइन फूड डिलीवरी के कई कारनामे देखने के लिए मिलते हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ. ग्रेनो वेस्ट में स्थित ACE एस्पायर सोसाइटी में रहने वाले पंकज कुमार ने अपने घर के दरवाजे पर एक संदेश लिखकर पेपर चिपका दिया. इस भीषण गर्मी में डिलीवरी बॉय के लिए संदेश दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. पेपर पर लिखा यह संदेश पंकज कुमार ने लिखा ‘गर्मी बहुत है शर्माएं नहीं. मेरे पास नींबू पानी है. मांग सकते हैं. मुझे अच्छा लगेगा.’ पंकज कुमार ने बताया कि ये सिर्फ डिलेवरी बॉय के लिए नहीं गार्ड और सोसाइटी में रहने वाले लोगों सहित सभी के लिए है. वो सड़क पर जाकर सेवा तो नही कर सकते, लेकिन हां इस तरह कोई प्यासा मेरे घर पर पानी पिएगा मुझे बहुत अच्छा लगेगा.’ ऐसे आया था आइडिया उन्होंने बताया कि ये आइडिया उन्हें तब आया जब वो भीषण गर्मी में बाहर गए. लेकिन उन्हें आते समय प्यास तेज लगी और सड़क किनारे कहीं पानी पीने के लिए नहीं मिला. तब उन्होंने सोचा कि जो लोग घरों में डिलीवरी का काम करते होगें, उनकी इस गर्मी में क्या हालत होगी. इसके बाद उन्होंने ये संदेश लिखकर एक सफेद पेपर अपने गेट पर चिपकाया. लोगों को भी दिया संदेश पंकज कुमार का कहना है कि हम भले ही सड़कों पर उतरकर लोगों की सेवा नहीं कर सकते है, लेकिन मन और दिल में भाव अच्छा होना चाहिए. उनके घर या पड़ोस में डिलीवरी बॉयज आते रहते हैं. उनके लिए तो ये संदेश है ही. उनके साथ अगर कोई सोसाइटी वासी या गार्ड हमारे फ्लोर पर आ रहा है, ये संदेश उन सबके लिए भी है. Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 11:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed