सपा MLA रफीक अंसारी की बढ़ी मुश्किलें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

SP MLA Rafiq Ansari Arrested : मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है. उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सपा MLA रफीक अंसारी की बढ़ी मुश्किलें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्होंने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामला विशेष न्यायाधीश एसीजेएम फर्स्ट एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. पुलिस मंगलवार शाम उन्हें बाराबंकी से मेरठ लेकर पहुंची थी. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था. सपा विधायक रफीक अंसारी को मंगलवार देर शाम पुलिस मेरठ लेकर पहुंची थी. यहां कोर्ट ने पेश करने से पहले उनका हेल्थ चेकअप कराया गया. जब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा था. उस समय कोर्ट बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई और जमकर नारेबाजी की गई. ऐसे में कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. यह भी पढ़ेंः मेरठ सपा विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार, पुलिस ने बाराबंकी में पकड़ा, 7 दिन से थे अंडरग्राउंड कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एमएलए रफीक अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायित हिरासत में भेज दिया. बता दें कि अंसारी के खिलाफ कोर्ट से 100 गैर जमानती वारंट जारी हुए, बावजूद इसके वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिए था. विधायक अंसारी को 1995 के एक केस में हाईकोर्ट में पेश होना था लेकिन, वह पेशी पर नहीं जा रहे थे. सपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी. इसके बाद उन्हें बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया. दरअसल, साल 1995 में मीट की दुकानों में आगजनी के मामले में कई दर्जन लोग आरोपी बनाए गए. इसी में से एक नाम सपा विधायक रफीक अंसारी का भी है. इसी मामले में चार्जसीट दाखिल हुई और बाद में यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चला गया. Tags: Loksabha Election 2024, Meerut Latest News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed