BHU से किया MBBS-MD हर तरफ हो रही इस डॉक्टर की चर्चा जानें वजह
BHU से किया MBBS-MD हर तरफ हो रही इस डॉक्टर की चर्चा जानें वजह
इन सब के अलावा डॉ रितु गर्ग समाज में फैली तमाम कुरीतियों के खिलाफ मुहिम भी चला रही है.वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में भी अहम भूमिका निभा चुकी है.
वाराणसी: मानव सेवा ही डॉक्टर का धर्म है. यूपी के वाराणसी में इसकी बानगी भी देखने को मिलती है. वाराणसी की डॉक्टर रितु गर्ग इसकी उदाहरण हैं. वो गरीब मरीजों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. हर महीने फ्री हेल्थ कैम्प के जरिए डॉ रितु गर्ग सैकड़ों लोगो को मुफ्त में इलाज करती हैं. इस हेल्थ कैम्प में फ्री चिकित्सक परामर्श के अलावा वो गरीबो को फ्री दवा और फ्री टेस्ट भी कराती हैं.
इन सब के अलावा डॉ रितु गर्ग समाज में फैली तमाम कुरीतियों के खिलाफ मुहिम भी चला रही है. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. वाराणसी नगर निगम ने उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था. डॉ रितु गर्ग ने बताया कि वो कई सालों से ऐसे कन्या भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा,महिला उत्पीड़न जैसे कुकृत्य के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चला रही हैं.
मिल चुके है कई पुरस्कार
डॉ रितु गर्ग के इन सामाजिक कार्यो के लिए यूपी सरकार के साथ तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं ने उन्हें कई अवार्ड भी दिए हैं. इनमें रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार के साथ दर्जनों पुरुस्कारों की लंबी लिस्ट है. पूर्वांचल रत्न,बनारस रत्न,रोटरी सम्मान और महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा भी उन्हें अवार्ड मिल चुका है.
एक साल में 2000 लोगों को दी है सेवा
डॉ रितु गर्ग ने बताया कि वो हर महीने फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन करती हैं.अपने हॉस्पिटल के अलावा वो स्कूल,सार्वजनिक स्थान और अलग अलग संस्थाओं के सहयोग से इन फ्री हेल्थ कैम्प को चलाती हैं.आकंड़ों के अनुसार इन हेल्थ कैम्प के जरिए वो हर साल करीब 2000 लोगों को फ्री इलाज देती हैं.
बीएचयू से की पढ़ाई
डॉ रितु गर्ग शहर की जानी मानी डॉक्टर है और वो संतुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिल साइंसेज और संतुष्टि ग्रूप की डायरेक्टर भी हैं. डॉ रितु गर्ग ने आईएमएस बीएचयू से एमबीबीएस और एमडी (पैथोलॉजी) की पढ़ाई पूरी की है.उसके बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू की और चिकित्सा और मरीज सेवा को ही उन्होंने अपना धर्म बना लिया.
Tags: Local18, PM Modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 13:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed