फिर 5 साल दुनिया में चमक बढ़ाएगी गुलाबी मीनाकारी कलाकार बोले- आ गए अच्छे दिन

Gulabi Meenakari: गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवार्डी कलाकार रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 2014 के बाद इस आर्ट को पीएम मोदी ने ही संजीवनी दी थी और अब आने वाले पांच सालों तक यह अद्भुत कलाकारी पूरे दुनिया में अपनी खूबसूरती की चमक बिखेरती रहेगी.

फिर 5 साल दुनिया में चमक बढ़ाएगी गुलाबी मीनाकारी कलाकार बोले- आ गए अच्छे दिन
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: बनारस मंदिर,घाट और गलियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके अलावा यहां की बनारसी साड़ी और काष्ठ कला की खूबसूरती भी बेमिसाल है. काशी में तैयार होने वाली 400 साल पुरानी गुलाबी मीनाकारी की चमक फिर पूरी दुनिया देखेगी. इसे तैयार करने वाले कारीगरों को उम्मीद है कि अगले 5 साल फिर यह खूबसूरत आर्ट दुनिया में छाया रहेगा और इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. तीसरी बार जीत के साथ ही कारीगरों के पास फिर से इसके ऑर्डर आने शुरू हो गए है. गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवार्डी कलाकार रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 2014 के बाद इस आर्ट को पीएम मोदी ने ही संजीवनी दी थी और अब आने वाले पांच सालों तक यह अद्भुत कलाकारी पूरे दुनिया में अपनी खूबसूरती की चमक बिखेरती रहेगी. ऐसे दुनिया पर छाया गुलाबी मीनाकारी का रंग बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा कई विदेशी मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी से बने चीजों को उपहार स्वरूप भेंट किया था. जिसके बाद बनारस की गलियों में बनने वाले इस खूबसूरत आर्ट ने वर्ल्ड स्तर पर अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरा और कारीगरों के पास देश और दुनिया से इसके ऑर्डर आने लगे. वापस लौट आए कारीगर रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि 2014 से पहले एक समय ऐसा भी था जब लोग मुगलों के जमाने की इस कारीगरी को छोड़ दूसरे काम में जुट गए थे लेकिन 2014 के बाद जैसे जैसे इसकी चमक बढ़ी वैसे वैसे इसे छोड़ चुके कारीगर वापस इस काम पर लौट आए.अब स्थिति ये है कि कारीगरों के पास आर्डर की भरमार है और डिलीवरी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed