किस जाति के हैं सबसे ज्यादा भोले बाबा के भक्त जिसके सत्संग में 121 की हुई मौत

Hathras Satsang: बाबा के अनुयायियों की बात करें तो सबसे ज्यादा संख्या जाटव समाज की है. उसके बाद बाल्मीकि वर्ग और अन्य पिछड़ा तबके का नंबर आता है. बाबा का जहां भी सत्संग होता है वहां उसके अनुयायी लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.

किस जाति के हैं सबसे ज्यादा भोले बाबा के भक्त जिसके सत्संग में 121 की हुई मौत
हाइलाइट्स बाबा के अनुयायियों की बात करें तो सबसे ज्यादा संख्या जाटव समाज की है. बाबा का जहां भी सत्संग होता है वहां उसके अनुयायी लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना के बाद से सूरज पाल उर्फ भोले बाबा चर्चा में है. भोले बाबा सूट-टाई पहनकर अपनी पत्नी के साथ सत्संग में बैठता है और लाखों की संख्या में आए भक्तों को ज्ञान देता है. सूरज पाल के कार्यक्रम में उसके अनुयायी जयकारा भी लगाते हैं और कहते हैं, ‘नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा के लिए जय-जयकार हो.’ इसके अलावा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा खुद को परमात्मा का चौकीदार बताता है. लेकिन अनुयायी उसे भगवन मानते हैं. बाबा की खुद की आरती और भजन गाई जाती है. वहीं बाबा के अनुयायियों की बात करें तो सबसे ज्यादा संख्या जाटव समाज की है. उसके बाद बाल्मीकि वर्ग और अन्य पिछड़ा तबके का नंबर आता है. बाबा का जहां भी सत्संग होता है वहां उसके अनुयायी लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हाथरस जिल के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग हुआ. सत्संग खत्म होते ही मैदान शमशान बन गया और सैंकड़ों लोगों की मौच हो गई. महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार से हर किसी का दिल दहल गया. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए इस कदर दौड़े की उन्हें किसी और की जान की परवाह ही नहीं हुई और एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ गए. पुलिस ने इस हादसे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाबा की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस उसके आश्रमों तक पहुंच रही है. इस हादसे में अब तक 121 लोगों की जान चली गई है, जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. स्थिति भयावह तब हो गई जब एंबुलेंस सही समय पर नहीं पहुंची और जब लोग जिला अस्पताल पहुंचाए जाने लगे. क्योंकि अस्पताल का प्रशासन भी इस तरह के केस के लिए तैयार नहीं था. Tags: Hathras newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed