10 साल के बच्चे ने भरी ऊंची उड़ान स्टेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Badminton State Championship: सहारनपुर के अभिनव चौधरी ने मात्र 10 साल की उम्र में बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. गोल्ड जीतने के बाद अभिनव का चयम नेशनल गेम के लिए हो गया है.

10 साल के बच्चे ने भरी ऊंची उड़ान स्टेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
अंकुर सैनी/सहारनपुरः यूपी में सहारनपुर के खिलाड़ी लगातार अपने माता-पिता, शहर और अपने देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में सहारनपुर के खलासी लाइन के रहने वाले 10 वर्षीय कक्षा 6 के छात्र अभिनव चौधरी ने लखनऊ में सब जूनियर अंडर-11 में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता सहित अपने जनपद और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है. अभिनव चौधरी ने पिछले 1 साल से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था, पहले अभिनव चौधरी ने जिला चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद अभिनव चौधरी का सिलेक्शन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ. अभिनव चौधरी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह देश के लिए ओलंपिक खेलना चाहते हैं, वहीं, अभिनव के गोल्ड मेडल जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है. अभिनव पढ़ाई में भी हमेशा प्रथम आते हैं. अभिनव की बैडमिंटन में रुचि को देखते हुए माता-पिता ने भी अभिनव चौधरी को सपोर्ट किया, जिस कारण से आज अभिनव चौधरी अंडर-11 बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता और अंडर-13 में रनर अप रहा है. अभिनव के पिता की खुशी का ठिकाना नहीं अभिनव के पिता सुधीर चौधरी का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करेगा. सुधीर चौधरी ने बताया कि अभिनव शाम के समय रोजाना बैडमिंटन खेलने के लिए पार्क में जाता था. अभिनव ने जिद की उसको एकेडमी में भेजा जाए. बच्चे की जिद को पूरा करने के लिए उन्होंने अभिनव का एडमिशन एकेडमी में कराया. जहां से अभिनव के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए उसको जिला लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का मौका मिला और उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद अभिनव की पहली उपलब्धि से खुश पिता ने बच्चों को आगे बढ़ने का फैसला किया और स्टेट चैंपियनशिप में अभिनव चौधरी ने प्रतिभाग किया और शुरू से ही हर राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अभिनव चौधरी ने लखनऊ एकेडमी के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसके कारण परिवार में खुशी का माहौल है, अभिनव चौधरी के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब उसको नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिला है. अभिनव के प्रिंसिपल अशोक मलिक ने किया सपोर्ट अभिनव चौधरी के प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक मलिक ने अभिनव चौधरी की बैडमिंटन में रुचि को देखते हुए उसको हर तरीके से सपोर्ट किया. प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक मलिक कहते हैं कि हीरा किसी जौहरी की परख का मोहताज नहीं होता. अभिनव की रुचि को देखते हुए अभिनव के माता-पिता के साथ मिलकर अभिनव को आगे बढ़ने का प्रयास किया और गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्कूल के सभी टीचर्स और बच्चों को अभिनव पर गर्व है. अभिनव के टीचर्स और परिजनों ने अब ठान लिया है कि अभिनव को अच्छे से अच्छी तैयारी करानी है और उसके ओलंपिक में खेलने के सपने को पूरा करना है. Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed