स्कूल के अंदर फुंफकारता हुआ आ धमका खतरनाक कोबरा छात्राओं में मची चीख पुकार
स्कूल के अंदर फुंफकारता हुआ आ धमका खतरनाक कोबरा छात्राओं में मची चीख पुकार
कन्नौज के सदर क्षेत्र के अंतिम गांव मित्रसेनपुर में खेतों के बीचो-बीच में यह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बना हुआ है. खेतों के बीच में बनने के चलते यहां पर आए दिन जहरीले जानवर, सांप, बिच्छू विद्यालय में देखने को मिल जाते हैं.
अंजली शर्मा/ कन्नौज: कन्नौज जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जहरीला कोबरा विद्यालय के किचन के दरवाजे पर लटकता हुआ विद्यालय के कर्मी और छात्राओं ने देखा. जहरीले कोबरा सांप को देखते ही विद्यालय में चीख पुकार मच गई और छात्राएं इधर-उधर भागने लगी. एक छात्रा ने दरवाजा बंद कर दिया. जिससे वह कोबरा सांप दरवाजे के बीच में फंस गया. वहीं किसी ने जहरीले कोबरा सांप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कहां है विद्यालय
कन्नौज के सदर क्षेत्र के अंतिम गांव मित्रसेनपुर में खेतों के बीचो-बीच में यह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बना हुआ है. खेतों के बीच में बनने के चलते यहां पर आए दिन जहरीले जानवर, सांप, बिच्छू विद्यालय में देखने को मिल जाते हैं. विद्यालय की निर्भीक निडर वार्डन लगातार कई सालों से इस तरह के जानवरों से यहां के बच्चों को बचा रही है. वहीं देर शाम अचानक विद्यालय में चीख पुकार मचने लगी, भाग कर वार्डन ने देखा तो किचन के दरवाजे पर एक जहरीला कोबरा लटक रहा था, जो दरवाजे में फंस चुका था. हालांकि उसको निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वह निकल नहीं पाया.
क्या बोली वार्डन
विद्यालय की इंचार्ज रश्मि मिश्रा बताती हैं कि विद्यालय ऐसी जगह बना हुआ है, जहां पर आसपास बहुत सारे झाड़ है. खेतों के बीचों बीच विद्यालय बना हुआ है, जिस कारण यहां पर जहरीला सांप जंगलों के रास्ते से होकर आ जाते हैं. कई बार तो यहां पर बिच्छू भी देखे गए हैं. हम लोग हर पल सतर्क रहते हैं और अपना और अपने बच्चों का ध्यान विशेष तौर पर रखते है. यह जहरीला सांप देर शाम किचन के दरवाजे से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद वहां पर विद्यालय स्टाफ और कुछ बच्चे थे जो सांप को देखकर डर के भागे और एक बच्चे ने दरवाजा बंद कर दिया. जिस कारण सांप दरवाजे में फंस गया, हम लोगों ने सांप को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह काफी डरावना और जहरीला लग रहा था, जिस कारण हम लोग उसको निकाल नहीं पाए. वन विभाग को मामले की सूचना दी गई सुबह वन विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सांप की मौत हो चुकी थी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed