दुर्गा पूजा से पहले बदलेगी वाराणसी में सड़क की सूरत 11 करोड़ रुपए होंगे खर्च
दुर्गा पूजा से पहले बदलेगी वाराणसी में सड़क की सूरत 11 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Varanasi Nagar Nigam: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के पहले शहर की सड़कों का मरम्मत कर लिया जाएगा. शहर की इन टूटी और क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में त्योहारों से पहले शहर की सड़कें चमाचम होंगी. वाराणसी नगर निगम ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. नगर निगम शहर की टूटी और क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत पर 11 करोड़ रुपए खर्च करेगी. दुर्गा पूजा से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को आदेश भी जारी कर दिया है.
नगर निगम के पीआरओ ने बताया
वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत में बताया बताया कि आने वाले समय में दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व हैं. इन त्योहारों में देशभर से पर्यटक यहां आते हैं. ऐसे में बारिश के कारण जो सड़कें टूटी हैं या जिनके निर्माण का काम दोबारा होना है. उसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.आने वाले 1 महीने के भीतर इन सड़कों के निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा.
32 सड़कों का होगा पुनः उद्धार
संदीप की माने तो 6 करोड़ 77 लाख की लागत से नगर निगम के 32 सड़कों का पुनः उद्धार कराया जाएगा. जबकि 87 सड़कों पर पैच वर्क का काम होगा. जिसमें करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च होंगे. इन सड़कों में दुर्गाकुंड, कबीरनगर, लंका, नगवां सहित अन्य सड़के शामिल है.
दुर्गा पूजा पंडाल के पहले दुरुस्त होंगी सड़के
बता दें कि पहले उन सड़कों को नगर निगम दुरुस्त कराएगी, जहां दुर्गा पूजा के पंडाल लगाए जाते हैं और वहां अच्छी खासी भीड़ होती है. उसके बाद अन्य सभी सड़को के निर्माण काम भी पूरे होंगे.
Tags: Durga Pooja, Local18, Varanasi Development Plan, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed