युवक ने गंगा में कूदकर दी जान परिजन बोले- दुखी था पुलिस ने मारे थे थप्‍पड़

Varanasi News : वाराणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 22 साल के एक युवक ने दुखी होकर गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि स्‍कूली छात्रा से हुई कहा-सुनी के बाद उसे पहले थाना प्रभारी और फिर स्‍कूली छात्रा ने थप्‍पड़ मारे थे.

युवक ने गंगा में कूदकर दी जान परिजन बोले- दुखी था पुलिस ने मारे थे थप्‍पड़
वाराणसी. लंका थाना क्षेत्र के नगवा के विशाल सोनकर (22) ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी. उसके पिता शारदा प्रसाद ने बताया कि विशाल फल और सब्‍जी का ठेला लगाता था. बुधवार सुबह एक लड़की और उसके बीच आम के रेट को लेकर नोंक-झोंक हो गई थी. तब वहां से मॉर्निंग वॉक करते हुए गुजर रहे थाना प्रभारी और उनके साथी पुलिस वालों ने सबके सामने विशाल को एक थप्‍पड़ मार दिया था, इसके बाद उन्‍होंने लड़की को बुलाया और उसे भी थप्‍पड़ मारने को कहा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद दुखी विशाल ने आत्‍महत्‍या कर ली. पिता शारदा प्रसाद ने कहा कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लंका थाने के इंस्‍पेक्‍टर शिवाकांत, दरोगा लक्ष्‍मीकांत, हेड कॉस्‍टेबल रंगपाल सादी वर्दी में थे और उन्‍होंने देखा कि सड़क पर कहा सुनी हो रही है तो उन्‍होंने विशाल को डांटा और मारा. इसके बाद उन्‍होंने उस लड़की को बुलाया और उसे भी पीटने को कहा. इस तरह चौराहे पर हुई पिटाई से विशाल दुखी था और इस पर उसने गंगा में कूद कर जान दे दी. ऐसे पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ये भी पढ़ें: ज्‍योति मौर्य जैसा केस, लेखपाल बनते ही पत्‍नी के बदले तेवर, अब रोता पति लगा रहा गुहार ये भी पढ़ें: सहजपुरा आश्रम में लड़कियों के साथ रहता था भोले बाबा, मर्दों का अंदर जाना था मना, लगे गंभीर आरोप नशे की हालत में गंगा में तैर रहा था युवक इसलिए डूब गया इधर, पुलिस का कहना है कि विशाल नशे का आदी था और उसने स्‍कूली छात्रा पर कमेंट किया था. लड़की स्‍कूल जा रही थी और विशाल सड़क पार कर रहा था. जब लड़की ने कमेंट का विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हुई. मौके पर भीड़ भी जमा हो गई थी. ऐसे में रोती हुई लड़की को देखकर इंस्‍पेक्‍टर वहां रुक गए. उन्‍होंने मामले को समझा और भीड़ को हटाया. इसी बीच वह लड़की आई और उसने विशाल को थप्‍पड़ मारा और अपने स्‍कूल चली गई. इसके बाद नशे की हालत में विशाल गंगा में नहा रहा था, जहां तैरते हुए बीच नदी में जाने से वह डूब गया. Tags: Police Inspectors, UP crime, Up crime news, UP police, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 01:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed