इस खिलाड़ी ने नेशनल अंडर-19 फुटबॉल में किया कमाल देश का नाम करना चाहती है रोशन
इस खिलाड़ी ने नेशनल अंडर-19 फुटबॉल में किया कमाल देश का नाम करना चाहती है रोशन
महाराजगंज जिले की रहने वाली सृजना यादव फुटबॉल के खेल में जिले का नाम रोशन कर रही है. दसवीं में पढ़ने वाली सृजना नेशनल फुटबॉल अंडर-19 में खेल घर लौटी है. सृजना को स्कूल से खेल मिली है. इससे पहले वह जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली सृजना यादव राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रही है. नेशनल फुटबॉल अंडर-19 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर अपने गृह जनपद लौटी सृजना 10वीं की छात्रा है. इनके पिता गिरीश नारायण यादव एक किसान हैं और मां हाउसवाइफ है. एक किसान के घर जन्मी सृजना यादव को फुटबॉल के खेल से बेहद लगाव है.
मां ने हमेशा से किया पूरा समर्थन
सृजना बताती हैं कि शुरुआती समय में घर वालों से बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन जब से वो नेशनल फुटबॉल अंडर-19 में खेलकर लौटी है, पूरा परिवार उनका समर्थन कर रहा है. हालांकि उनकी मां हाउसवाइफ होते हुए भी हमेशा से ही उनके समर्थन में रही है. राष्ट्रीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ रही सृजना ने बताया कि शुरुआती समय में वह रनिंग के लिए स्टेडियम में आई थी. अपने अध्यापक के प्रोत्साहन के बाद वह फुटबॉल खेलने लगीं.
नेशनल फुटबॉल अंडर–19 में किया प्रदर्शन
पिछले दो सालों से फुटबॉल खेल रही सृजना यादव जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है. बरेली और बाराबंकी में राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें नेशनल फुटबॉल अंडर-19 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और उनके फुटबॉल कोच शिव शरण पाठक का उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
Tags: Indian football, Local18, Maharajganj News, Sports newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed