BHU में बदली एग्जाम की टाइमिंग 4 से 30 जून तक अब इस नए समय पर होगी परीक्षा

बीएचयू के पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने लोकल 18 को बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

BHU में बदली एग्जाम की टाइमिंग 4 से 30 जून तक अब इस नए समय पर होगी परीक्षा
वाराणसी. ज्येष्ठ महीने में गर्मी का सितम जारी है. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य राज्य सूर्य की किरणों से तप रहे हैं. भीषण गर्मी के इस कहर के बीच आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल है.एक्सपर्ट भी इस गर्मी में दोपहर के समय बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की सेमेस्टर परीक्षाओं के समय में भी बड़ा बदलाव हुआ है. 4 जून से 30 जून तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षा का नया समय जारी हो गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब 30 जून तक होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षा सुबह 8 से 11 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगी. इसके लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने विश्वविद्यालय के सभी संस्थान और संकाय के प्रमुख को पत्र भेजा है. स्टूडेंट्स की सेहत के मद्देनजर लिया फैसला परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से मिले पत्र के बाद अब परीक्षाओं के समय में परिवर्तन शुरू हो गया है. बीकॉम, एम कॉम और एमबीए की परीक्षाएं 4 जून से सुबह 8 से 11 बजे तक होंगी. बीएचयू के पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने लोकल 18 को बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है. 47 डिग्री तक पहुंचा था पारा बता दें कि वाराणसी में पिछले दिनों पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भीषण गर्मी के कारण घाटों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था. बीते दो दिनों में तापमान में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन अब भी पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार ही बना हुआ है. घाटों पर सन्नाटा देख स्थानीय लोग भी हैरान हैं.  इसके अलावा नाविकों की आजीविका पर भी इसका असर पड़ रहा है. बलिया से काशी घूमने आए अमन ने बताया कि वैसे तो वह बनारस सैर-सपाटे के लिए आए थे. लेकिन गर्मी का सितम देख पेड़ की छांव में ही बैठने पर उन्होंने खुद की भलाई समझी. Tags: Banaras Hindu University, Banaras news, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed