इस साल शादियों में रहेगी हीरामंडी के लहंगों की धूम बाजार में बढ़ी डिमांड
इस साल शादियों में रहेगी हीरामंडी के लहंगों की धूम बाजार में बढ़ी डिमांड
पाकिस्तान में अभी तक इन लहंगों की डिमांड ज्यादा देखी जाती थी, लेकिन हीरामंडी आने के बाद से सभी धर्म की महिलाएं और लड़कियां इन लहंगों को पहनना पसंद कर रही हैं.
अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: जुलाई में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस बार शादी के सीजन में दुल्हन ज्यादातर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड वाले लहंगे पहने हुए नजर आएंगी. हीरामंडी के लहंगों की मांग इस कदर बढ़ गई है कि जुलाई से लेकर नवंबर तक की शादियों के सीजन के लिए दुल्हनों ने इस लहंगे को बुक करा लिया है और तो और मुंह मांगी रकम भी इन लहंगों के लिए देने के लिए वो तैयार हैं. खास बात यह है कि हीरामंडी के लहंगे ना सिर्फ दुल्हन बनने जा रही लड़कियां खरीद रही हैं बल्कि किराए पर भी इन लहंगों को बुक करना पसंद कर रही हैं. लखनऊ में भी इन लहंगों की डिमांड काफी बढ़ गई है. माहेश्वरी लहंगा सप्लायर्स के मैनेजर असीम माहेश्वरी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हीरामंडी फिल्म में अभिनेत्रियों ने जो लहंगे पहने हैं, उसे पाकिस्तानी लहंगे कहते हैं. इन लहंगों की खासियत यह होती है कि इसमें नीचे तो बड़े घेर वाला लहंगा होता है, जोकि डिजाइनिंग के साथ बेहद खूबसूरत होता है और ऊपर किसी-किसी में ब्लाउज तो किसी में फुल आस्तीन की कुर्ती होती है. पाकिस्तान में अभी तक इन लहंगों की डिमांड ज्यादा देखी जाती थी. लेकिन हीरामंडी आने के बाद से सभी धर्म की महिलाएं और लड़कियां इन लहंगों को पहनना पसंद कर रही हैं.
इतनी है इन लहंगों की कीमत
असीम माहेश्वरी ने बताया कि इन लहंगों की कीमत सिर्फ 1500 रुपए से शुरू है और 14000 रुपए तक गई है. कई लोग फोटो शूट के लिए भी इन्हीं लहंगों को खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां से किराए पर भी लहंगे दिए जाते हैं और साथ में ही अगर कोई खरीदना चाहे तो वो इसे खरीद भी सकता है. उन्होंने बताया कि ये लहंगे जरी और जरदोजी दोनों तरह के होते हैं.
मैचिंग की कुंदन ज्वेलरी भी बुक
पाकिस्तानी लहंगे या हीरामंडी के लहंगे की बात करें तो उनके साथ गोल्डन ज्वेलरी नहीं बल्कि बड़े-बड़े नग वाली कुंदन की ज्वेलरी की मैचिंग एकदम परफेक्ट मानी जाती है इसीलिए लखनऊ शहर के सभी लहंगा सप्लायर्स ने अपने यहां बड़े नग की कुंदन ज्वेलरी इन लहंगों के साथ मैचिंग के लिए रख ली है, जिनकी डिमांड भी अच्छी खासी आ रही है. आलम यह है कि जुलाई से लेकर नवंबर तक की शादियों के सीजन में इस बार दुल्हन बनने जा रही लड़कियों ने इन पाकिस्तान लहंगों के साथ ही कुंदन की ज्वेलरी का सेट बुक करा लिया है. कुंदन की ज्वेलरी की कीमत 500 से लेकर 4500 रुपए तक है.
खरीदने के लिए यहां करें संपर्क
अगर आप भी जुलाई में दुल्हन बनने जा रही हैं और इस बार हीरामंडी के स्टाइलिश डिजाइनिंग लहंगे पहनना चाहती हैं तो माहेश्वरी सप्लायर्स के यहां संपर्क कर सकती हैं, जिनकी एक ब्रांच राजाजीपुरम में है जबकि दूसरी ब्रांच महानगर गोल मार्केट के पास स्थित है. गूगल पर भी आपको इनका नंबर और इनका एड्रेस मिल जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed