AC कोच में बाथरूम की चद्दर से आ रही थीं आवाजें 29 बोतल शराब बरामद

Jhansi Latest News : ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस पूरी स्पीड से खजुराहो की ओर जा रही थी. इसी बीच ट्रेन के एम-2 कोच के बाथरूम से आवाज आ रही थी. आरपीएफ को बुलाकर चेकिंग करवाई गई. तलाशी में जो मिला, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. आइये जानते हैं पूरा मामला...

AC कोच में बाथरूम की चद्दर से आ रही थीं आवाजें 29 बोतल शराब बरामद
अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में ट्रेनों में अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी एक हफ्ते पहले ही झांसी मंडल झांसी के टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ था. एक बार फिर से झांसी मंडल में ही चलती ट्रेन के एसी कोच में बाथरूम में चद्दर के अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. अवैध वेंडर, खान-पान सामग्री और सुरक्षा को लेकर ट्रेन कंडक्टर आशीष और राजेंद्र मीना ने ड्यूटी के दौरान ट्रेन के एसी कोचों में टीकमगढ़-खजुराहो के बीच चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोच एम-2 के बाथरूम में चेकिंग की गई तो चद्दर के अंदर से आवाज आ रही थी. जब चद्दर हटाए गई तो उसके अंदर अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में बोतलें बरामद हुईं. उन्होंने आरपीएफ को बुलाकर शराब उनके सुपुर्द कर दी है. एक सप्ताह पहले भी चेकिंग स्टाफ की सतर्कता के चलते ट्रेन में शराब तस्करी के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ था. दोनों ही कार्रवाई में शराब की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके. सात दिन गुजरने के बाद भी विवेचना में इतने बड़े तस्करी कारोबार का सरगना या उसके सदस्य प्रकाश में नहीं आ पाए और ना ही हाथ लग पाए. झांसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेन के अंदर चेकिंग स्टाफ ने ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की कई बोतलों को बरामद किया है. इस पूरे मामले की जांच की आदेश दिए गए हैं. मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी.. सिंह ने आगे बताया, ‘गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद से बरौनी जाती है. इस ट्रेन में टिकट चेकिंग स्क्वॉड ने अभियान चलाया और खजुराहो के पास एम-2 कोच में शराब पकड़ी गईं. 33 बोतलें बरामद की गईं. बरामद शराब की कीमत 29 हजार रुपये के करीब है. आरपीएफ ने शराब को आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया है. झांसी मंडल की ओर से किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.’ Tags: Indian Railways, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed