घर में तहखाना था या गुफाअंदर घुसी पुलिस गहराई देख हैरान रह गई जो मिला वो

Muzaffarpur Crime News: पति-पत्नी मिलकर अवैध कारोबार करते थे और इसके लिए घर में ही तहखाना बना रखा था. मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो तलाशी के लिए पहुंच गई. लेकिन, तहखाने के अंदर जैसे ही पुलिस टीम घुसी तो भीतर का नजारा देख हैरान रह गई. यही नहीं तहखाने की गहराई भी चौंकाने वाली थी. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

घर में तहखाना था या गुफाअंदर घुसी पुलिस गहराई देख हैरान रह गई जो मिला वो