कॉल सेंटर कांड मामले में एक्शन बिहार से यूपी पहुंची SIT गोरखपुर में भी रेड

Muzaffarpur Scandal: कॉल सेंटर में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच के लिए यूपी तक पहुंच गयी है.

कॉल सेंटर कांड मामले में एक्शन बिहार से यूपी पहुंची SIT गोरखपुर में भी रेड
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में कॉल सेंटर में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच के लिए यूपी तक पहुंच गयी है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर कांड मामले को लेकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में भी छापेमारी चल रही है. वहीं इस मामले में अब तक मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में 5-6 लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है. इसमें मुख्य आरोपी तिलक सिंह भी शामिल है. दरअसल मुजफ्फरपुर में फर्जी नेटवर्किंग कंपनी द्वारा नौकरी के नाम पर सैंकड़ों लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी में देर शाम जहां SDPO विनीता सिन्हा के नेतृत्व में छापेमरी हुई, वहीं अब इस मामले का कनेक्शन गोरखपुर से निकला है, जिसके बाद टीम गोरखपुर छापेमारी के लिए निकल चुकी है. जानकारी के अनुसार इस मामले में यूपी कनेक्शन भी सामने आ रही है. लड़कियों के साथ गलत काम करने वालों में कुछ लोग यूपी के भी थे. जानें क्या है पूरा मामला DVR नाम की फर्जी मार्केटिंग कंपनी ने मोटी रकम का आश्वासन देकर लड़कियों को नौकरी पर रखा. फिर वहां मौजूद कुछ दरिंदों ने बंधक बनाकर कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाया. वहां लड़की अगर विरोध करती थी तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था, जिसका कई वीडियो भी सामने आया है. हालांकि पिछले साल अहियापुर और सदर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने सभी लड़कियों को मुक्त कराया था. ज्यादातर तो लड़की पुलिस में शिकायत करना मुनासिब नहीं समझी लेकिन इसी में से एक छपरा जिले की लड़की ने हिम्मत कर सामने आई और कथित कंपनी की एक फर्जी एम्पलाई पर मुजफ्फरपुर के अहियापुर ने FIR दर्ज करवाया है. Tags: Bihar News, Gorakhpur news, Muzaffarpur news, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed