जन्‍नत की सैर को हो जाओ रेडीदिल्‍ली से बस 800 KM दूर कब शुरू होगी बुकिंग

Delhi-Srinagar Train Service: इंडियन रेलवे लगातार अपने नेटवर्क का विस्‍तार कर रहा है. अब देश की राजधानी दिल्‍ली से धरती के जन्‍नत कहे जाने वाले कश्‍मीर तक रेल सेवा शुरू करने की तैयारियां जोरों पर है. अब बस 43 दिनों का इंतजार बाकी है.

जन्‍नत की सैर को हो जाओ रेडीदिल्‍ली से बस 800 KM दूर कब शुरू होगी बुकिंग
श्रीनगर/जम्‍मू. कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है. डल झील का शिकारा हो या फिर सेव के बागान और बर्फ से लदी पहाड़ों चोटियां, ये सब मिलकर श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. हर भारतीय का यह सपना होता है कि वह एक बार कश्‍मीर जाकर वहां की वादियों को निहारे. मौजूदा समय में सबसे मुफीद माध्‍यम हवाई सेवा है. फ्लाइट का किराया जुटा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन, अब कश्‍मीर जाने का सपना संजोने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडियन रेलवे अब हर हिन्‍दुस्‍तानी के सपने को साकार करेगा. दरअसल, देश की राजधानी दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्‍द ही शुरू होने वाली है. कश्‍मीर को देश के अन्‍य ह्रिस्‍सों से ट्रेन के जरिये जोड़ने का ख्‍वाब अब हकीकत में तब्‍दील होने जा रहा है. 26 जनवरी 2025 से दिल्‍ली-श्रीनगर रेल सेवा शुरू हो जाएगी. Tags: Indian Railway news, National News, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed