बीटेक के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी ऑप्शन की लगेगी लाइन शुरू करें तैयारी

Govt Jobs after BTech: अगर आपके पास बीटेक यानी इंजीनियरिंग की डिग्री है और आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब के बजाय सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शन ही ऑप्शन हैं. देश की टॉप सरकारी नौकरी यानी सिविल सर्विस में इंजीनियर्स की भरमार है. उसके अलावा भी ऐसे कई करियर ऑप्शन हैं, जहां आप अपना भविष्य बना सकते हैं.

बीटेक के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी ऑप्शन की लगेगी लाइन शुरू करें तैयारी
नई दिल्ली (Govt Jobs after BTech). भारत में हर साल करोड़ों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. इनमें इंजीनियर्स से लेकर डॉक्टर तक, हर फील्ड के लोग शामिल होते हैं. अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग यानी बीटेक की डिग्री ले चुके हैं और अब सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अवसरों की कोई कमी नहीं है (Engineering Govt Jobs). ऐसे कई विभाग हैं, जहां इंजीनियर्स अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं. हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स निजी व सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों से बीटेक की पढ़ाई करते हैं. उनमें से कइयों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिल जाती है, जबकि कई काफी समय तक बेरोजगार भी रह जाते हैं. दोनों ही स्थितियों में कई ऐसे इंजीनियर भी होते हैं, जो डिग्री व नौकरी मिलने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं. अगर आपके पास बीटेक की डिग्री है और सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो जानिए आपके पास क्या ऑप्शन हैं. 1- केंद्र सरकार में नौकरियों की भरमार भारत में हर साल 10 लाख से ज्यादा युवा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देते हैं. 2017 से 2021 के बीच यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले 63% कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थे. सिविल सेवा सबसे चैलेंजिंग जॉब मानी जाती है. आप चाहें तो बीटेक के बाद थोड़ी और मेहनत करके यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसमें इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस का ऑप्शन भी है. बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी upsc.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की प्रमुख नौकरियां कौन सी हैं? आईएएस (IAS भारतीय प्रशासनिक सेवा) आईपीएस (IPS भारतीय पुलिस सेवा) आईईएस (IES भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) आईएफएस (IFS भारतीय वन सेवा) यह भी पढ़ें- वाह! AI ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 मिनट में पास की UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2- पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान) में भी है नौकरी का विकल्प केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के अलावा कई सार्वजनिक सेक्टर्स से पीएसयू हजारों इंजीनियर्स को नियुक्त करते हैं. बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स पीएसयू में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीएसयू में नौकरी करने के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. पीएसयू में इंजीनियर्स के लिए प्रमुख पद कौन से हैं? अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) सहायक कार्यकारी अभियंता कनिष्ठ रसायन एवं धातुकर्म सहायक सहायक अभियंता यह भी पढ़ें- थका देने वाली 12 घंटे की ड्यूटी… फिर भी नहीं मानी हार, बन गईं IAS अफसर 3- रेलवे में इंजीनियर्स की भर्ती इंडियन रेलवे में कई बड़े पदों पर इंजीनियर्स की भर्ती की जाती है. जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, निरीक्षक, प्रशिक्षक, वरिष्ठ प्रबंधन, समूह महाप्रबंधक, समूह सी और समूह डी, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट जैसे पदों पर भर्ती के लिए बीटेक वालों को प्राथमिकता दी जाती है. रेलवे में ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी व ग्रुप डी के तहत सरकारी भर्ती की जाती है. रेलवे में इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी- विद्युत अनुभागीय अभियंता (Electrical Sectional Engineer) केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा विभाग अभियंता (Divisional Engineer) प्रोजेक्ट इंजीनियर कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) सीनियर सेक्शन इंजीनियर दूरसंचार अभियंता (Telecommunication Engineer) यह भी पढ़ें- UPSC पेपर सरल था या कठिन? एक्सपर्ट ने किया एनालिसिस 4- सदाबहार है एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) कर्मचारी चयन आयोग के तहत देशभर में विभिन्न पदों पर योग्य एंप्लॉइज की भर्ती की जाती है. एसएससी स्टेट लेवल पर कई संगठनों को भी मैनेज करता है. बी.टेक के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा एसएससी परीक्षा देकर जॉब हासिल कर सकते हैं. एसएससी में किन पदों पर सरकारी नौकरी मिलेगी? कनिष्ठ अभियंता वैज्ञानिक सहायक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer) केंद्रीय सतर्कता में सहायक (Assistant in Central Vigilance) यह भी पढ़ें- किस IIT में कितनी सीटें हैं? इस साल 17 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा एडमिशन 5- वैज्ञानिक बनकर चमकाएं भविष्य बीटेक के बाद एमएससी, एम.टेक की डिग्री हासिल करके आप साइंटिस्ट बन सकते हैं. इसके बाद आप पीएचडी या सीएसई में डॉक्टरेट कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा. एक ही विषय में एक्सपर्टीज हासिल करके आप रिसर्चर के तौर पर करियर बना सकते हैं. इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए गणित और भौतिकी की पढ़ाई करना जरूरी है वैज्ञानिकों के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) BARC (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) IACS (इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन ऑफ साइंस) CSIR (वैज्ञानिक एवं उद्योग अनुसंधानकर्ता परिषद) IITM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल रिसर्चर) इनके अलावा आप अपनी योग्यता व रुचि के हिसाब से रक्षा विभाग, टीचिंग व बैंकिंग सेक्टर में भी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. Tags: Career Tips, Sarkari Naukri, SSC Recruitment, Upsc examFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed