नीरव-माल्या छोटी बात 53 भगोड़े 58000 करोड़ लेकर भागे सरकार ने पकड़ी गर्दन
केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में देश के बैंकिंग सिस्टम को चूना लगाकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों (Fugitive Economic Offenders) को लेकर एक विस्तृत और अहम रिपोर्ट पेश की है. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विजय माल्या (Vijay Mallya) और नीरव मोदी (Nirav Modi) जैसे हाई-प्रोफाइल भगोड़ों पर भारतीय बैंकों का कुल 58,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.