USA: ‘कैपिटल’ में दंगे के आरोपी न्यूयार्क पुलिस के पूर्व अधिकारी को 10 साल की सजा जानिए पूरा मामला

न्यूयार्क पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को, अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल’ में हमला करने और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे एक पुलिस अधिकारी पर ध्वजदंड से वार करने के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. पिछले साल छह जनवरी को हुए दंगे में शामिल होने के आरोप में लगभग 250 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है.

USA: ‘कैपिटल’ में दंगे के आरोपी न्यूयार्क पुलिस के पूर्व अधिकारी को 10 साल की सजा जानिए पूरा मामला
हाइलाइट्सजनवरी 2021 में यूएस 'कैपिटल' परिसर में हिंसा के आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई. आरोपी 56 वर्षीय वेब्स्टर न्यूयार्क पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी है. वॉशिंगटन. न्यूयार्क पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को, अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल’ में हमला करने और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे एक पुलिस अधिकारी पर ध्वजदंड से वार करने के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. पिछले साल छह जनवरी को हुए दंगे में शामिल होने के आरोप में लगभग 250 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है. थॉमस वेब्स्टर को सबसे ज्यादा 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. इससे पहले दो दंगाइयों को अलग-अलग सात साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई थी. वेब्स्टर ने 20 वर्ष तक न्यूयार्क पुलिस विभाग में काम किया था. वह पहले व्यक्ति हैं जिस पर हमला करने के आरोप में मामला चला और जिसने आत्मरक्षा में हमला करने की दलील दी. जूरी के एक सदस्य ने वेब्स्टर के उस दावे को नकार दिया जिसमें उसने यह कहते हुए अपना बचाव किया था कि मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के अधिकारी नोआ राथबन से खुद को बचाने के लिए हमला किया था. न्यायाधीश अमित मेहता ने बृहस्पतिवार को 56 वर्षीय वेब्स्टर को 10 साल जेल की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने कहा कि इस हमले से न केवल पुलिस अधिकारी राथबन बल्कि “लोकतंत्र” को भी आघात पहुंचा. जिला न्यायाधीश अमित मेहता ने वेबस्टर को सजा सुनाने के बाद तुरंत हिरासत में लेने का आदेश देने के बजाय निर्धारित तिथि पर उन्हें जेल में रिपोर्ट करने की आदेश दिया. न्यायधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा, “मि. वेबस्टर, मुझे नहीं लगता कि आप एक बुरे व्यक्ति हैं, मुझे लगता है कि आप एक पल के लिए सही-गलत का निर्णय नहीं कर पाए थे. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, एक पल में फंसने के भी परिणाम होते हैं.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: New York, US Capitol Hill ViolenceFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 14:05 IST