प्र‍ियंका Vs राहुल Vs वाड्रा क‍िसकी क‍ितनी नेटवर्थ कौन ज्यादा अमीर जानें

Priyanka Gandhi Net Worth: प्र‍ियंका गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से होने वाले उपचुनाव के ल‍िए नॉमिनेशन फाइल करने के बाद उनकी संपत्‍त‍ि का ब्‍यौरा सामने आ गया है. अब राहुल गांधी, प्र‍ियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा में कौन सबसे ज्‍यादा अमीर है यह जानने के ल‍िए पढ़ें पूरी खबर....

प्र‍ियंका Vs राहुल Vs वाड्रा क‍िसकी क‍ितनी नेटवर्थ कौन ज्यादा अमीर जानें
हाइलाइट्स प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है प्रियंका गांधी का शिमला वाले घर की कीमत 5.63 करोड़ रुपये है. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है Priyanka Gandhi vs Rahul Gandhi vs Robert Vadra Assets:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उनके साथ उनके भाई राहुल गांधी जो लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी मौजूद थे. अपने नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ अपनी संपत्ति और संपदा का ब्‍यौरा भी द‍िया है. प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जिसमें शिमला में उनका 5.63 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है. अपनी अचल संपत्ति की घोषणा करते हुए, उन्होंने कहा कि संपत्ति की कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें नई दिल्ली के महरौली इलाके में कृषि भूमि की दो विरासत भी शाम‍िल है ज‍िसमें राहुल गांधी बराबर के ह‍िस्‍सेदार हैं. उस जमीन के आधे ह‍िस्‍से में एक फार्महाउस बना है ज‍िसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है, जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है. प्र‍ियंका की इनकम के सोर्स क्‍या-क्‍या? अपने चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रियंका गांधी की वित्तीय वर्ष 2023-2024 में किराये की आय, बैंकों से ब्याज और अन्य निवेश जैसे स्रोतों से कुल आय 46.39 लाख रुपये से अधिक थी. प्रियंका ने बताया कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा राशि, म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4,400 ग्राम सोना शामिल है. रॉबर्ट वाड्रा की क‍ितनी संपत्‍ति अपने चुनावी हलफनामे में, प्रियंका गांधी ने यह भी घोषणा की कि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. प्रियंका गांधी ने हलफनामे में बताया है क‍ि 15.75 लाख रुपये की देनदारियां हैं. वह इनकम टैक्‍स के साल 2012-13 के लिए आयकर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही का भी सामना कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये से अधिक टैक्‍स देने भी होंगे. राहुल गांधी की संपत्‍त‍ि इस साल जून में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान अपने चुनावी हलफनामे में राहुल गांधी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. राहुल गांधी ने 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की, जिसमें 4,33,60,519 रुपये के शेयर, 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26,25,157 रुपये का बैंक बैलेंस, 333.3 ग्राम सोना और 4,20,850 रुपये के आभूषण (शुद्ध सोना 168.8 ग्राम) और 15,21,740 रुपये के सोने के बॉन्ड शामिल हैं. राहुल गांधी ने 11,15,02,598 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जिसमें 9,04,89,000 रुपये की खुद अर्जित संपत्ति और 2,10,13,598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है. राहुल ने 55,000 रुपये नकद और 49,79,184 रुपये की देनदारी घोषित की है. उनकी अचल संपत्तियों में सुल्तानपुर गांव में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि भूमि शामिल है, जो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संयुक्त रूप से उनके पास है और गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स में 5,838 वर्ग फीट का व्यावसायिक अपार्टमेंट (कार्यालय स्थान) है। दोनों व्यावसायिक अपार्टमेंट की कीमत लगभग 9.05 करोड़ रुपये है. Tags: Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Robert vadraFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 19:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed