भारत पहुंचे ट्रंप के दूत जयशंकर से मिले लेकिन नहीं संभाला काम जानें क्यों
US Ambassador India: भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भारत पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. लेकिन औपचारिक तौर पर पदभार नहीं संभाला. जानिए क्यों ट्रंप के दूत का कार्यभार फिलहाल टल गया है.
