अपराधियों को देखते ही मार दी जाएगी गोली बिहार के मंत्री का विवादित बयान
अपराधियों को देखते ही मार दी जाएगी गोली बिहार के मंत्री का विवादित बयान
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और मंत्री ने विवादित बयान दिया है. दरअसल बिहार के पूर्णिया के रुपौली उपचुनाव के दौरान भवानीपुर में एनडीए की जनसभा आयोजित की गई. इस मौके पर बिहार सरकार के भूमि व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान काफी सुर्खियों में है. मंच से संबोधित करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब कोई अपराधी नहीं बचेगा. बिहार सरकार ने कैबिनेट में फैसला किया है कि हर जिले में एसआईटी का गठन किया जाएगा.
पूर्णिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और मंत्री ने विवादित बयान दिया है. दरअसल बिहार के पूर्णिया के रुपौली उपचुनाव के दौरान भवानीपुर में एनडीए की जनसभा आयोजित की गई. इस मौके पर बिहार सरकार के भूमि व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान काफी सुर्खियों में है. मंच से संबोधित करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब कोई अपराधी नहीं बचेगा. बिहार सरकार ने कैबिनेट में फैसला किया है कि हर जिले में एसआईटी का गठन किया जाएगा. अब अपराधियों को देखते ही गोली मार दिया जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो लोग राइफल बंदूक रखते हैं और देह चमकाते हैं वैसे लोगों की अब खैर नहीं है. इसलिए किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. सरकार इस दिशा में काफी काम कर रही है. अब अपराधियों को देखते ही गोली मार दिया जाएगा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ही गरीबों के लिए असली काम कर रही है. अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा, जो लोग राइफल बंदूक चमकाते हैं उनके लिए सरकार ने कठोर कार्रवाई करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि यहां कलाधर मंडल जदयू के प्रत्याशी हैं. अच्छे आदमी है उन्हें वोट देकर जिताए. दरअसल कल रुपौली के जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने धमदाहा में अपना नामांकन पर्चा भरा. इसके बाद भवानीपुर में एक जनसभा आयोजित की गई. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह, मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद , पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मंच पर मौजूद थे.
Tags: Bihar News, Crime News, Purnia newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed