हसबैंड-वाइफ ने घर में उगाया था ऐसा पौधा मच गया बवाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
हसबैंड-वाइफ ने घर में उगाया था ऐसा पौधा मच गया बवाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेंगलुरु में रहने वाला एक जोड़ा गार्डेनिंग के अपने शौक की वजह से मुसीबत में फंस गया. इस जोड़े ने अपने पौधों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे देखते ही बवाल मच गया. पुलिस ने तुरंत उनके घर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
बेंगलुरु में रहने वाला एक कपल अपने बागवानी के शौक की वजह से मुसीबत में फंस गया. इस जोड़े ने अपने गमलों में लगे पौधों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि यह वीडियो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देगा. दरअसल उनके एक गमले में गांजा के पौधे भी दिख रहे थे, जिन्हें देखते ही नेटिजन्स ने पहचान लिया और हंगामा मचा दिया.
इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और 37 साल के सागर गुरुंग और उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. सिक्किम के नामची से ताल्लुक रखने वाला यह जोड़ा दो साल पहले शहर आया था और सदशिवनगर के एमएसआर नगर में रहता था. सागर एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं.
उर्मिला को ऑनलाइन वीडियो और फोटो देखने का शौक है और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव होना शुरू किया था. अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के अलावा, वो वीडियो भी बनाने लगी थीं. 18 अक्टूबर को उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने घर पर लगाए गए लगभग दो दर्जन पौधों को दिखाया था. हालांकि, इन हरे-भरे पौधों में गांजा के दो पौधे भी थे, जिन्हें नेटिजन्स ने पहचान लिया और वीडियो वायरल हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया, ‘मामले की जानकारी मिलते ही हमने 5 नवंबर की दोपहर दंपत्ति के घर पर छापा मारा. शुरुआत में, उन्होंने गांजा के पौधों पर हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. हमने जांच की तो दो गमलों से पौधे उखाड़े जाने के निशान मिले. आगे पूछताछ करने पर, दंपति ने उनमें गांजा उगाने की बात कबूल कर ली और हमें वह डस्टबिन दिखाया, जहां उन्होंने उन्हें फेंका था. पौधे का वजन 54 ग्राम था और हमने उन्हें जब्त कर लिया है.’
पुलिस को शक है कि दंपत्ति ने पुलिस को अपने दरवाजे पर देख लिया होगा और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में पौधे उखाड़कर डस्टबिन में फेंक दिए. पुलिस का मानना है कि ये दंपत्ति पैसों के लिए गांजा उगा रहे थे.
पुलिस ने गांजे के पौधों के साथ उर्मिला कुमारी का फोन भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने वीडियो अपलोड करने के लिए किया था. अब इस मामले में उनपर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत आरोप लग सकते हैं, क्योंकि पुलिस को शक है कि उनका इरादा बिक्री के लिए गांजा उगाने का था.
Tags: Ajab Gajab, Bangalore news, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed