जश्न कांग्रेस का चर्चा में बीजेपी! RSS को अलकायदा-गब्बर डाकू बताने की होड़
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पूरी पार्टी उलझी हुई नजर आई. एक तरफ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि कांग्रेस एक विचारधारा है और विचारधाराएं कभी नहीं मरतीं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात पर एकमत नहीं हो पा रहे हैं कि अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी RSS या BJP से कैसे निपटा जाए.