पीयूष गोयल ने हेमंत करकरे पर दिए बयान को कहा शर्मनाक की फतवों निंदा की!

Piyush Goyal on News18 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे या उनके सभी छोटे नेता हों, उन सभी को सार्वजनिक रूप से, हर मुंबईकर, हर जवान, हर सैनिक, सशस्त्र बलों से जुड़े हर व्यक्ति और हर शहीद के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.

पीयूष गोयल ने हेमंत करकरे पर दिए बयान को कहा शर्मनाक की फतवों निंदा की!
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के मुंबई उत्तर से उम्मीदवार पीयूष गोयल ने नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ, राहुल जोशी के साथ एक विशेष इंटरवयू में फतवे और तुष्टिकरण की राजनीति की निंदा करते हुए कहा है कि  26/11 के शहीद और तत्कालीन स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी करना शर्म की बात है. जमीयत उलेमा ने फतवा जारी किया है कि मुसलमानों को कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी को वोट देना चाहिए. जवाब में, राज ठाकरे, जो भाजपा के साथ हैं, ने कहा कि उन्होंने भी एक “फतवा” जारी किया है कि सभी हिंदुओं को भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार को वोट देना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोयल ने कहा, ”राज ठाकरे जी कोई धार्मिक नेता नहीं हैं. उन्होंने ये बात गुस्से में कही है. यह एक तरह की प्रतिक्रिया और पलटवार है. किसी को भी गुस्से में फतवे जारी करने का अधिकार नहीं है.” फतवा धर्म गुरुओं द्वारा धर्म के आधार पर जारी किया जाता है. हम फतवे की कड़ी निंदा करते हैं. इस तरह का फतवा जारी करने से सामाजिक सौहार्द्र खत्म होता है. राज ठाकरे जी एक राजनीतिक नेता हैं… राजनीतिक नेता अपील करते हैं, अपने विचार रखते हैं और लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मांगते हैं. उन्होंने गुस्से में इस शब्द का इस्तेमाल किया था.” #PiyushGoyalTojharkhabar.com | Union Minister @PiyushGoyal talks about Congress Manifesto, 400 Paar and much more in a MEGA exclusive conversation with Network18’s Editor-In-Chief @18RahulJoshi Watch the FULL interview tonight at 8:57PM only on CNN-jharkhabar.com!#LokSabhaElections2024 #BJP pic.twitter.com/EIk9i0k61T — jharkhabar.com (@CNNnews18) May 12, 2024

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “किसी भी मौलवी या किसी धार्मिक गुरु को इस तरह का फतवा जारी करने का अधिकार नहीं है. क्या आपने कभी किसी अन्य धार्मिक गुरु को फतवा जारी करते हुए सुना है कि इस पार्टी को ही वोट दें नहीं तो भगवान नाराज हो जाएंगे या इसका आपकी धार्मिक आस्था पर बुरा असर पड़ेगा? मेरा मानना है कि धर्म और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए. यह देश धर्मनिरपेक्ष है. धर्मनिरपेक्ष देश में हम सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए.’ राजनीति में, हमें राजनीतिक और ठोस मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए,

Tags: 2024 Loksabha Election, 26/11 mumbai attack, BJP, Maharahstra, MumbaiFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed