संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाया

संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाया
Lok Sabha Session 2024: लोकसभा में सोमवार का दिन खूब हंगामेदार रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. भोजनावकाश के बाद राहुल गांधी ने जब बोलना शुरू किया तो अचानक ही संसद में हंगामा मचना शुरू हो गया. दरअसल, सदन में जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भगवान शिव की तस्वीर दिखाई. भगवान शिव की तस्वीर दिखाते ही सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर पाबंदी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद थे. हंगामे के बीच फैजाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद राहुल गांधी के नजदीक आए और उनसे हाथ मिलाकर कुछ चर्चा की. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजे आने का बाद उन्होंने अयोध्या (फैजाबाद) से चुनकर आए हमारे साथ समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद से सवाल किया कि आपको कब पता चला कि आप अयोध्या से जीत रहे हैं. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें पहले दिन से ही पता था कि वे चुनाव जीत रहे हैं. इसकी वजह बताते हुए बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, अयोध्या की जनता से जमीन छीनी गई. लेकिन किसी को भी आजतक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या में जो भी छोटी इमारतें थीं, उनको तोड़कर गरीब जनता को बेघर कर दिया गया. इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का जब उद्घाटन हुआ, उस समय देशभर के रईसों को तो बुलाया गया, लेकिन अयोध्या की जनता को दूर ही रखा. इससे अयोध्या में वहां की जनता ने बीजेपी को हरा दिया. Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Parliament session, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed