महिला के थे 2 बेटे ऐसा क्या हुआ देर रात बेटों को जहर देकर खुद लगा ली फांसी
महिला के थे 2 बेटे ऐसा क्या हुआ देर रात बेटों को जहर देकर खुद लगा ली फांसी
UP News: यूपी के उन्नाव में एक युवती की 13 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटे हुए. महिला की जिंदगी में हर तरफ खुशियां ही खुशियां थी. मगर, 4 महीने पहले पति की मौत हो गई. पति की मौत के दुःख से महिला खुद को और अपने बच्चों को संभालने का प्रयास कर ही रही थी लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि महिला ने पहले दोनों बेटों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. आइए जानते हैं पूरा मामला.
उन्नाव. उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव की रहने वाली महिला ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से आहत होकर देर रात दो बेटों को जहरीला पदार्थ देने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला व छोटे बेटे की मौत के बाद परिजन बेहाल हो उठे. बड़े बेटे का इलाज हैलट में चल रहा है. वहीं मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के विरूद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने पंचायतनामा भरकर मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि बिहार थाना क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव के रहने वाले शिव शंकर ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि लगभग तेरह साल पहले उसने अपनी पैंतीस वर्षीय बेटी सोमवती का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव निवासी मोतीलाल के बेटे संतकुमार के साथ किया था. बेटी के दो बेटे अंश (12) व सुधीर (9) थे. चार माह पहले बीमारी के चलते दामाद संत कुमार की मौत हो गई थी.
इंडियन नेवी में युवक करता था ये काम, ATS की टीम को हुआ शक… भागकर पहुंची, फिर जो हकीकत आई सामने, उड़ा देगी होश
वहीं आरोप है की पति की मौत के बाद ससुरालीजन उसके जेठ कमलेश, प्रकाश, बालकराम पुत्रगण मोतीलाल व जेठानी मधु पत्नी बालकराम आए दिन लड़ाई झगड़ा कर बेटी सोमवती को प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से आहत होकर देर रात दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ देकर बेटी सोमवती ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. बेटी सोमवती व उसके छोटे बेटे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बड़ा बेटे अंश का हैलट में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मृतका सोमवती के पिता शिव शंकर की तहरीर पर चार ससुरालीजनों पर आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 22:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed