4 घंटे तक लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर थमी रही ट्रेनों की रफ्तार यात्री हुए हलकान
4 घंटे तक लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर थमी रही ट्रेनों की रफ्तार यात्री हुए हलकान
Unnao News: लखनऊ कानपुर रेल रूट पर OHE लाइन में खराबी की वजह से करीब चार घंटे तक कई ट्रेन प्रभावित हुईं. घंटों की देरी के बाद रात करीब पौने 12 बजे से संचालन शुरू हो सका.
हाइलाइट्स OHE लाइन में खराबी आने की वजह से लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग रहा बाधित रेल रूट बाधित होने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं
उन्नाव. लखनऊ के पिपरसन्ड रेलवे स्टेशन पर OHE लाइन में खराबी आने की वजह से लखनऊ- कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया. OHE लाइन में मरम्मत के चलते करीब 4 घंटे लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा. जिसके चलते उन्नाव जंक्शन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों को अप व डाउन रेल लाइन ( प्लेटफार्म नंबर 1,2,3 व 4 ) पर रोका गया. 4 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
उन्नाव जंक्शन पर यात्रियों का जमावड़ा हो गया. हर यात्री ट्रेनों के संचालन की अपडेट लेने के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक पर बने रेलवे पूछताछ कांउटर पर पहुंचने लगा. इस दौरान सटीक जानकारी न मिलने पर यात्रियों व रेल कर्मियों में जमकर तू-तू मै-मै हुई. यात्रियों को काबू करने के लिए RPF व GRP को कड़ी जद्दोजहद उठानी पड़ी. वहीं यात्रियों को जंक्शन पर उमस भरी गर्मी में पानी से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ा.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
बता दें कि कानपुर से लखनऊ के बीच रेल मार्ग ठप होने से हरौनी में गोरखपुर स्पेशल, जैतपुर में प्रतापगढ़ इंटरसिटी, अजगैन में उत्सर्ग, सोनिको में सप्त क्रांति, उन्नाव में एलकेएम, मगरवारा में बरौनी एक्सप्रेस, शुक्लागंज में गोमती एक्सप्रेस को रोकना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात करीब पौने 12 बजे मरम्मतीकरण का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों ने रफ्तार भरना शुरू किया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.
Tags: Unnao News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 06:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed