अब सूरज की किरणों से निकलेगी ठंडी हवा इंजीनियरों ने बनाई गजब की डिवाइस
अब सूरज की किरणों से निकलेगी ठंडी हवा इंजीनियरों ने बनाई गजब की डिवाइस
छात्रा हर्षिता ने बताया कि इस डिवाइस को थर्मो कूलिंग सिस्टम कहते हैं. इसमे सूरज की किरणें को बिजली में तब्दील कर बाहर के टेंपरेचर को ठंडी हवाओं में कन्वर्ट करते हैं. इस प्रोजेक्ट में चार लोगों की टीम है, जिसमें हर्षिता, धर्मराज, मोहित और योगेंद्र शामिल है.
विशाल झा /गाज़ियाबाद: आसमान से उगलती आग लगातार तपिश बढ़ा रही है. क्या घर और क्या बाहर, कहीं भी राहत नहीं है. घर में तो एसी, कूलर और पंखे की सुविधा मिल जाती है. लेकिन, घर के बाहर ऐसी सुविधा मिलना मुश्किल है. ऐसे में अगर आप अपने साथ एक पोर्टेबल AC लेकर चले तो कैसा रहेगा. जी हां, गाजियाबाद के युवा इंजीनियरों ने एक बेहतरीन खोज की है. इस खोज के सफल होने पर आप अपने साथ खुद का छोटा एयर कंडीशनर रख सकेंगे. ऐसे में आप चाहे काम के लिए सफर कर रहे हो या फिर कहीं घूमने के लिए. बिना बिजली खर्च किए सोलर एनर्जी से आपको ठंडी हवा का अनुभव मिलेगा. आइए जानते हैं इंजीनियरों के बने इस डिवाइस के बारे में.
जब दो कंडक्टरों से युक्त सामग्री के एक पॉइंट का ठंडा और दूसरे का गर्म होना शामिल होता है उस प्रक्रिया को पेल्टियर प्रभाव कहते हैं. गाजियाबाद के हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने भी इसी प्रभाव पर अपना मॉडल तैयार किया है. छात्रा हर्षिता ने बताया कि इस डिवाइस को थर्मो कूलिंग सिस्टम कहते हैं. इसमे सूरज की किरणें को बिजली में तब्दील कर बाहर के टेंपरेचर को ठंडी हवाओं में कन्वर्ट करते हैं. इस प्रोजेक्ट में चार लोगों की टीम है, जिसमें हर्षिता, धर्मराज, मोहित और योगेंद्र शामिल है. युवा इंजीनियर ने बताया कि इसमें सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि इसका सेटल टाइम काफी कम है. इसलिए इसको लोंग -लास्टिंग बनाने के लिए बैटरी बैकअप बढ़ाया गया है.
डिवाइस के फायदे
यह काफी इको फ्रेंडली है. इसमें किसी भी प्रकार की ऐसी गैस इस्तेमाल नहीं हो रही है, जो प्रकृति के लिए खतरा हो. क्योंकि, लगभग सभी एयर कंडीशनर में जहरीली गैस भरी हुई होती है. डिवाइस बाहर के तापमान से 10 -12 डिग्री के अंतर पर यह ठंडा करता है. इसकी कास्टिंग 5,600 रुपये आई है. अब इस पर बस थोड़ा सा काम करना बाकी है, फिर यह मार्केट में आने के लिए तैयार हो जाएगा.
Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed