इस खास तकनीक से प्रयागराज का किसान कर रहा गुलाब की खेती हो रही पैसों की बारिश

उत्तर प्रदेश में खाद्य फसलों के अलावा फूलों की खेती भी अपना वर्चस्व बढ़ा रही है. यहां की प्रमुख फसलों में सूरजमुखी, गुलाब और अन्य फूल शामिल हैं जो कि काफी लोकप्रिय भी हैं. इस विकास में किसानों की मेहनत और सरकारी नीतियों का महत्वपूर्ण योगदान है.

इस खास तकनीक से प्रयागराज का किसान कर रहा गुलाब की खेती हो रही पैसों की बारिश
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आए दिन सरकारी स्कूलों की आलोचना होती रहती है, लेकिन संसाधनों के अभाव में चल रहे विद्यालयों को जबसे कायाकल्प जैसी सरकारी योजनाओं का टाॅनिक मिला है, तबसे सरकारी स्कूलों की दशा व दिशा दोनों बदल रही है. परन्तु इन योजनाओं से पूर्व भी कुछ विद्यालय के छात्रों ने सफलता की ऐसी कहानी गढ़ी है कि सहसा आपको भी यकीन नहीं होगा. इस सन्दर्भ में LOCAL 18 की टीम बेरुआरबारी ब्लॉक के धनिधरा ग्राम सभा के एक झोंपड़पट्टी में पहुंची. जहां बेहद अभाव में जीवन यापन करने वाले परिवार और उनके बच्चों से मिली. यहां अभाव में भी प्रभाव का प्रदर्शन कैसे होता है ये इन बच्चों से सीखा जा सकता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया प्रधानाध्यापक शंकर कुमार रावत ने कहा कि धनिधरा ग्राम सभा और सरकारी स्कूलों के बच्चे काफी प्रतिभाशाली होते हैं. यदि इन्हें विभाग और गांव के जनता जनार्दन का समर्थन और सहयोग मिले तो ये अपने परिस्थितियों का कायापलट कर एक समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि ये सभी बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां शिक्षा क्षेत्र गड़वार के वर्तमान और पुरातन छात्र हैं. ये वही बच्चे हैं, जिन्होंने अनेकों बार जनपद बलिया और बेसिक शिक्षा विभाग को गौरवान्वित किया है. जल्द ही बदला मूवी रिलीज होने वाली है. इस मूवी के बाद ये बच्चें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. बच्चों में है टैलेंट का भंडार बात चाहे 31 दिसंबर 2019 को लखनऊ में यूपी टैलेंट हंट (UP Talent Hunt 2024) में जय बलिया, जय-जय बलिया के नारे को गुंजायमान करने की हो या फिर सरकारी स्कूल जिंदाबाद के नारे को बुलंद करने की हो या फिर प्रयागराज , संतकबीरनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में राज्य-स्तरीय योग प्रतियोगिता में बलिया और बेसिक शिक्षा का प्रतिनिधित्व करने की बात हो. जहां विद्यालय का एक छात्र रवि पासवान संत कबीर नगर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देता है, तो वहीं, सुजल रावत योग में नेशनल के लिए क्वालीफाई करता है तथा अर्जुन पासवान, अंकित कुमार और रवि के साथ मिलकर गाजियाबाद के सभागार में वर्तमान आयुष मन्त्री दयाशंकर मिश्र दयालु  उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से पधारे प्रतिभागियों के सम्मुख पुनः बलिया और बेसिक शिक्षा विभाग को गौरवान्वित करते हैं.  योग प्रशिक्षण को लेकर फेमस हुए बच्चे दूसरी तरफ यहीं गरीब के बच्चे, बिना किसी अन्य सहयोग और विशेष प्रशिक्षण के बस्ती जिले में खो-खो में बलिया का प्रतिनिधित्व किए थे. ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता में उस समय प्रधानाध्यापक शंकर रावत के बाइक की लाईट से बलिया और बेसिक के नाम को प्रकाशित करने की कहानी आज भी लोगों मन में जीवंत है. बच्चों ने किया था शानदार प्रस्तुति ये बच्चें बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर गंगा बहुद्देशीय सभागार में मन्त्रमुग्ध प्रस्तुति देकर गोरखपुर के मंझे हुए कलाकारों के सम्मुख बलिया और बेसिक को यादगार क्षण दिए थे. आज जनपद में आयोजित तमाम प्रशासनिक कार्यक्रमों में बेसिक बलिया के ये बच्चें शानदार प्रतिनिधित्व करते हैं. खेल के साथ शिक्षा में भी आगे ये समस्त बच्चे मात्र योग और अन्य खेलों के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं. कभी आदित्य पासवान मंडलीय प्रतिभा खोज में द्वितीय स्थान प्राप्त करता है, तो कभी रवि पासवान आजमगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी में साईकिल जनरेटर बनाकर अचंभित करता है, तो कभी अर्जुन पासवान विज्ञान क्विज में स्थान बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित करता है. बच्चों ने किया जिले का नाम रोशन इस गांव के सभी बच्चों में रवि पासवान, अर्जुन पासवान, गुड्डू पासवान, सुमित पासवान, रूमित पासवान, अमित पासवान, आदित्य पासवान और राज ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में भी उत्तीर्ण होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वहीं, इसी साल रुमित और अमित ने श्रेष्ठा परीक्षा में भी उत्तीर्ण होकर सफलता के झंडे गाड़े हैं. Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed