जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर के पास पहुंच गए सपा के 2 विधायक जानें कौन हैं वो

विधायक राकेश पांडेय अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रितेश पांडेय के पिता हैं. रितेश पांडेय भी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. रैली स्थल से अभय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर के पास पहुंच गए सपा के 2 विधायक जानें कौन हैं वो
अम्बेडकरनगरः एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है. वहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में आए दिन बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में गोसाईगंज के सपा विधायक अभय सिंह, जलालपुर से सपा विधायक राकेश पांडेय नजर आए. दोनों विधायक गृहमंत्रीअमित शाह के हेलीकॉप्टर बैरिकेडिंग के पास जाते हुए दिखाई दिए. विधायक अभय सिंह गले में भगवा गमछा डाले हुए अपने लाव-लशकर के साथ रैली स्थल पर पहुंचे थे. बता दें कि विधायक राकेश पांडेय अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रितेश पांडेय के पिता हैं. रितेश पांडेय भी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. रैली स्थल से अभय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच नहीं साझा किया. हाल ही में यूपी में में राज्यसभा के चुनाव में बागी तेवर अपनाते हुए अभय सिंह ने बीजेपी को वोट दिया था. अभय सिंह मौजूदा समय में अयोध्या की गोसाईंगज सीट से विधायक हैं. 2022 में विधानसभा के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर इस सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पिछले दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा उतारे गए आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को वोट करने के दौरान उनका नाम सामने आया था, जब सपा के साथ विधायक पार्टी का दामन छोड़ बागी हुए थे. हाल ही में अभय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी मिली. बता दें कि राकेश पांडेय का नाम भी उन बागी विधायकों में है. अंबेडकर नगर 1995 में जिला बना, उस वक्त मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं. इस जिले की संसदीय सीट का नाम पहले अकबरपुर था, जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित थी. 2009 में संसदीय सीट का परिसीमन हुआ, जिसके बाद अंबेडकर नगर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई, जो अबप अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित नहीं है. इस सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है. Tags: 2024 Loksabha Election, Amit shah, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed