यूपी के 32 गांवों में भेड़ियों का आतंक इस वजह से करते हैं रात में हमला
यूपी के 32 गांवों में भेड़ियों का आतंक इस वजह से करते हैं रात में हमला
Bahraich Bhediya Attack News: बहराइच में इन दिनों भेड़ियों का आतंक है. लगातार खतरनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं कि क्यों रात के वक्त ही भेड़िये हमला कर रहे हैं.
बहराइच: कहानियों में खुंखार जानवरों के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. ऐसा सच में भी होता है. आजकल बहराइच में आदमखोर हो चुके भेड़ियों का आतंक है. लगभग 32 गांवो के लोग पूरी तरह डरे सहमे हैं. यहां तक की अब लोगों ने रातो को लाठी-डंडे लेकर अपनी व अपने बच्चों की सुरक्षा खुद ही करनी शुरू कर दी है. कई लोग भेड़िये के हमले का शिकार भी हो चुके हैं.
खूंखार भेड़िये कब करते हैं हमला?
दो महीना से चल रहा आदमखोर भेड़ियों के आतंक में अधिकतर लोग शिकार रात में हुए हैं.ये भेड़िये रात के अंधेरे में अपना शिकार करते हैं.अभी तक हुई 7 मौतों में, शिकार का समय रात 11 से लेकर सुबह 4 बजे तक रहा है. वैसे तो बहुत सारे ग्रामीणों ने इन आदमखोर भेड़ियों को दिन में भी देखा है. लेकिन ये हमला करने रात को ही निकलते हैं .
डीएफओ ने कही ये बात
बहराइच डीएफओ ने बताया है यह जानवर नाइट टर्मिनल होते हैं. रात को इनको अधिक दिखाई देता है, इसलिए यह ज्यादातर शिकार रात को ही करते हैं. वन विभाग पकड़ने के लिए लगा हुआ है. अलग-अलग तरकीब अपनाई जा रही है.
किए जा रहे हैं बहुत प्रयास
खूंखार भेडियों को पकड़ने के ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं. खेतों में पिंजरे लगाए जा रहे हैं. बाहर से पुलिस बल की भी मदद ली जा रही हैं. कई टीमें लगी हुई है. आज इन भेड़ियों को कैमरे में फिर से कैद किया गया है.अब इनको पकड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 से 2 दिन में इनको पकड़ कर काबू पा लिया जाएगा.
गांव में हर तरफ दहशत का माहौल
लगातार 40 से 45 दिनों से भेड़िए द्वारा मौत का खेल खेला जा रहा है. लोग इस कदर भयभीत है कि घरों से निकलना, खेत जाना, बाजार जाना, बच्चों का स्कूल जाना मानो बंद-सा हो गया है. बस लोग इसी आस में बैठे हुए हैं, न जाने कब कोई फरिश्ता आएगा और इन भेड़ियों को पकड़ कर ले जाएगा.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed